{“_id”:”67c404d8c212dd1e490ac531″,”slug”:”blood-donation-camp-organized-in-kgmu-justice-virendra-singh-said-there-is-need-to-make-people-aware-2025-03-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: केजीएमयू में रक्तदान शिविर आयोजित, जस्टिस वीरेंद्र सिंह बोले- लोगों को जागरूक करने की जरूरत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
केजीएमयू में रक्तदान शिविर आयोजित, – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजधानी लखनऊ में सामाजिक चेतना फाउंडेशन न्यास के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें न्यास के संस्थापक हाईकोर्ट के पूर्व जज वीरेंद्र सिंह यादव ने कहा कि रक्तदान करके लोगों का जीवन बचाया जा रहा है। इसलिए रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करने की जरूरत है।
Trending Videos
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य शिविर और रक्तदान से बड़ा पुण्य का कोई कार्य नहीं है। पूर्व जिला जज वीडी नकवी ने कहा कि फाउंडेशन अपनी सामाजिक जिम्मेदारी के तहत लोगों को जागरुक कर रहा है। रक्तदान से बड़ा कोई भी दान नहीं है।
इस दौरान केजीएमयू के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। केजीएमयू ब्लड बैंक की प्रो तूलिका चंद्रा ने सभी का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि खून किसी कंपनी में नहीं बनता है। लोगों की जान बचाने के लिए हर व्यक्ति को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए।
इन लोगों ने किया रक्तदान
इस दौरान डॉ राजेन्द्र वर्मा, फाउंडेशन के सचिव महेंद्र मंडल देवेंद्र सिंह, जगत सिंह राणा, तालिब अली, मनोज कुमार, गुरमेज सिंह, संजय कुमार , प्रमोद यादव, अभिषेक यादव, मनिंदर सिंह, रेयान अली, रवि कुमार, ओम जी थारू, नितिन कुमार द्विवेदी, सुनील गुप्ता, मनीष यादव, अतुल राजपूत, अजेंद्र सिंह, गौरव आनंद, डॉ जितेंद्र राव, आशीष यादव सहित करीब 50 से ज्यादा लोगों ने रक्तदान किया।