Last Updated:
Bollywood News: नाथद्वारा में स्थित विश्वास स्वरूपम शिव प्रतिमा जिसकी ऊंचाई 369 फीट है. यह दुनिया की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा है. हाल ही में बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक बी प्राक नाथद्वारा स्थित विश्वास स्वरूपम पहुंचे…और पढ़ें
बी प्राक
हाइलाइट्स
- बी प्राक ने नाथद्वारा में 369 फीट ऊंची शिव प्रतिमा के दर्शन किए.
- बी प्राक ने शिवजी के दर्शन और जलाभिषेक किया.
- बी प्राक ने मदन पालीवाल से मुलाकात की.
उदयपुर:- बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक बी प्राक हाल ही में नाथद्वारा स्थित विश्वास स्वरूपम पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान शिव की 369 फीट ऊंची विश्व प्रसिद्ध प्रतिमा के दर्शन किए और जलाभिषेक भी किया. उन्होंने इस खास पल को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया. उनके फैंस के बीच भी खासा उत्साह देखने को मिला. बता दें, कि बी प्राक न केवल बॉलीवुड में अपने रोमांटिक और इमोशनल गानों के लिए जाने जाते हैं, बल्कि उनके भक्ति गीत भी इन दिनों काफी प्रसिद्ध हो रहे हैं. वहीं नाथद्वारा पहुंचकर उन्होंने शिव आराधना में समय बिताया और इस दिव्य अनुभव को अपने सोशल मीडिया फॉलोअर्स के साथ साझा किया.
मदन पालीवाल से की खास मुलाकात
आपको बता दें, कि नाथद्वारा दौरे के दौरान बी प्राक ने विराज ग्रुप के डायरेक्टर मदन पालीवाल से भी मुलाकात की. मदन पालीवाल नाथद्वारा में धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों से जुड़े रहते हैं और विश्वास स्वरूपम के निर्माण में उनकी अहम भूमिका रही है.
दुनिया की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा
नाथद्वारा में स्थित विश्वास स्वरूपम प्रतिमा दुनिया की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा है, जिसकी ऊंचाई 369 फीट है. यह स्थान देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आस्था और पर्यटन का प्रमुख केंद्र बन चुका है. पिछले साल यहां करीब 2 करोड़ श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे थे.
बी प्राक धर्म के क्षेत्र में दिखा रहे हैं रुचि
बी प्राक इससे पहले भी धार्मिक स्थलों की यात्रा कर चुके हैं और कई बार अपने आध्यात्मिक विचार सोशल मीडिया पर साझा करते रहते हैं. उनके इस दौरे से उनके प्रशंसकों में उत्सुकता और भक्ति की भावना और भी बढ़ गई है. नाथद्वारा की यह यात्रा बी प्राक के लिए आध्यात्मिक रूप से खास रही, और उन्होंने भगवान शिव की पूजा कर अपने अनुभव को संजोया. बी प्राक अपने खास भक्ति गीतों के लिए दुनिया भर में पहचाने जाने लगे हैं. उनकी आवाज भक्ति गीतों के रस को और भी अधिक मनमोहक बना देती है, जो भक्तों के लिए और भी ज्यादा आनंददायक होती है
Udaipur,Rajasthan
March 03, 2025, 10:35 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.