Last Updated:
सोनाक्षी सिन्हा ने शादी, परिवार और धर्म पर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि पति जहीर इकबाल काफी हेल्पफुल और खुले विचारों वाले हैं. वह जल्द ही फिल्म ‘तू है मेरी किरण’ में नजर आएंगी.
‘ये साबित हो गया है…’, जहीर इकबाल से ब्याह के 9 महीने बाद सोनाक्षी सिन्हा ने बताया शादी का मतलब
हाइलाइट्स
- सोनाक्षी ने शादी, परिवार और धर्म पर खुलकर बात की.
- सोनाक्षी जल्द ही फिल्म ‘तू है मेरी किरण’ में नजर आएंगी.
- सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम पर मजेदार वीडियो शेयर किया.
सोनाक्षी सिन्हा ने आलिया इंटरव्यू में अपनी शादी, परिवार और धर्म को लेकर कई बातें बताईं. उन्होंने ये भी बताया था कि हसबैंड जहीर इकबाल काफी हेल्पफुल और खुले विचारों वाला बताया. सोनाक्षी ने बताया कि वह हमेशा से ही साधारण तरीके से शादी करना चाहती थीं. उन्होंने ये किया भी. जबकि उनकी मां चाहती थीं कि बेटी की शादी धूमधाम तरीके से हो. अब सोनाक्षी ने लेटेस्ट पोस्ट में शादी के मतलब पर बात की है.
सोनाक्षी सिन्हा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपने पति जहीर इकबाल के साथ कार में घूमती दिख रही हैं. जहीर कार चला रहे हैं और सोनाक्षी उनके साथ मस्ती कर रही हैं. इसी पोस्ट को शेयर करते हुए सोनाक्षी ने शादी के बारे में भी बात कही.
वीडियो में एक फैन का मैसेज भी दिखाया गया है जिसमें लिखा है, “शादी का मतलब है 8 घंटे लगातार गाड़ी चलाना, जबकि आपकी पत्नी कॉफी पीती रहे, गलत रास्ता बताती रहे और सोती रहे, भले ही उसने खुद गाड़ी चलाने की बात कही हो.” इस पर सोनाक्षी ने लिखा, “जी ये तो साबित हो गया है.”
इसके साथ ही सोनाक्षी ने अपने नए ब्लॉग का लिंक भी शेयर किया है जिसका शीर्षक है, “ऑस्ट्रेलिया यात्रा – पार्ट 2 – मेलबर्न से सिडनी.” वीडियो में जहीर और सोनाक्षी दोनों बहुत खुश नजर आ रहे हैं.
यह कपल अक्सर अपनी यात्राओं के वीडियो अपने फैंस के साथ शेयर करता रहता है. इससे पहले भी सोनाक्षी ने जहीर के साथ फ्लाइट में एक वीडियो शेयर किया था जिसमें जहीर जब सोनाक्षी के साथ सेल्फी लेने लगते हैं तो वह अचानक से बीच में आकर मजाक करते हैं. इस पर सोनाक्षी ने लिखा था, “मैं हर बार कैसे फंस जाती हूँ?
बात सोनाक्षी के काम की करें तो वह जल्द ही फिल्म ‘तू है मेरी किरण’ में नजर आएंगी. इस फिल्म में उनके साथ उनके पति जहीर भी होंगे। फिल्म का निर्देशन करण रावल और संजना मल्होत्रा ने किया है.
Delhi,Delhi,Delhi
March 02, 2025, 18:43 IST