Zeenat aman deepak parashar love story: जीनत अमान भारतीय सिनेमा का बड़ा नाम है और आज भी लोग उनके अभिनय के दिवाने हैं, जीनत 70 और 80 के दशक की वो अभिनेत्री हैं, जिनके चाहने वाले उस दौर में ही नहीं आज भी हैं. उस दौर में तमाम एक्टर्स भी उनके हुस्न के प्यार में पागल थे और उन्हें अपना हमसफर बनाने की ख्वाहिश रखते थे. उन्हीं में से एक पंजाबी एक्टर भी रहा जो उनसे बेइंतिहा मोहब्बत करता था और उन्हें अपनी दुल्हन बनाना चाहते था. इस आर्टिकल में मुस्लिम जीनत अमान और पंजाबी अभिनेता के बीच की अधूरी प्रेम कहानी का जिक्र कर रहे हैं.
Source link