नोटिस मिलने पर कुछ लोगों ने खुद ही अपनी दुकानें बंद कर ली हैं।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सेंट्रल मार्केट में शनिवार को एक व्यापारी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। उनके निधन से व्यापारियों में रोष व्याप्त हो गया। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि आवास एवं विकास परिषद के ध्वस्तीकरण का नोटिस भेजने के कारण व्यापारी कुछ दिन से अवसाद में थे। वहीं, अधिकारियों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अनुपालन कराने के लिए नोटिस भेजे जा रहे हैं।