Last Updated:
Harbhajan Singh Love Story: हरभजन सिंह ने साल 2015 में बॉलीवुड एक्ट्रेस गीता बासरा से शादी की थी. गीता बासरा फिल्मों में काम करती थी और हरभजन को वह काफी पसंद थी.
कभी इमरान हाशमी के साथ दिए थे किसिंग सीन.
हाइलाइट्स
- हरभजन सिंह ने 2015 में गीता बासरा से शादी की थी.
- गीता बासरा ने इमरान हाशमी के साथ फिल्मों में काम किया है.
- गीता और हरभजन की लव स्टोरी 2007 में शुरू हुई थी.
नई दिल्ली. भारतीय टीम के कई क्रिकेटर्स ने बॉलीवुड एक्ट्रेस से शादी की है. हरभजन सिंह भी इसी लिस्ट में शामिल हैं. हरभजन सिंह ने साल 2015 में बॉलीवुड एक्ट्रेस गीता बासरा से शादी की थी. गीता बासरा फिल्मों में काम करती थी और हरभजन को वह काफी पसंद थी. आइए जानते हैं कि हरभजन सिंह और गीता बासरा पहली बार कब मिले और उनकी लव स्टोरी कैसे शुरू हुई थी.
दरअसल साल 2007 के टी20 विश्व कप में जीत के बाद गीता ने हरभजन सिंह को फोन किया था और जीत के लिए बधाई दी थी. हरभजन सिंह ने इसके बाद गीता को आईपीएल देखने के लिए प्रस्ताव भेजा था. लेकिन नहीं आई थी. हालांकि, कुछ दिन बाद दोनों मिलने लगे और दोनों के बीच करीबी बढ़ी. जब हरभजन ने गीता को प्रपोज किया तो गीता इसके लिए तैयार नहीं थी. वह अपने करियर को लेकर चिंतित थी.
हालांकि, बाद में गीता को लगा कि हरभजन से बेहतर हमसफर उन्हें नहीं मिल सकता है तो उन्होंने साल 2015 में शादी के लिए हां कर दी. दोनों उसी साल शादी के बंधन में बंधे. बता दें कि गीता का जन्म ब्रिटेन में हुआ था. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि एक समय ऐसा भी था जब वह हरभजन के साथ बहुत गंभीर होने को लेकर संशय में थीं, क्योंकि उन्होंने क्रिकेटरों के बारे में अफवाहें सुनी थीं.
बता दें कि गीता ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है. उन्होंने इमरान हाशमी के साथ किसिंग सीन भी किए थे. इमरान ने फिल्म द ट्रेन में गीता संग रोमांस किया था. इसके अलावा गीता ने इमरान हाशमी संग दिल दिया है फिल्म भी की है. यह फिल्म साल 2006 में रिलीज हुई थी. बासरा ने 10 से भी अधिक फिल्मों में काम किया है.
New Delhi,New Delhi,Delhi
March 02, 2025, 11:43 IST