Last Updated:
Oscars 2025 winning movies on OTT: 97वें एकेडमी अवॉर्ड्स के विजेताओं के नाम सामने आ चुके हैं. कई फिल्मों ने ऑस्कर सेरेमनी 2025 में बड़ी जीत हासिल की है. हम आपको ऑस्कर 2025 में जीतने वाली 5 फिल्मों के नाम बताते …और पढ़ें
ओटीटी पर अवेलेबल हैं ऑस्कर 2025 में जीत हासिल करने वालीं ये फिल्में.
हाइलाइट्स
- इन 5 ऑस्कर विनिंग फिल्मों का उठाएं लुत्फ.
- जानें किस OTT पर कौन-सी मूवी है मौजूद.
- 5 ऑस्कर जीत चुकी ‘अनोरा’ भी ओटीटी पर अवेलेबल.
नई दिल्ली. ऑस्कर अवॉर्ड्स 2025 के विनर्स के नामों का ऐलान हो चुका है. दुनियाभर में प्रतिष्ठित इस सेरेमनी कई फिल्मों ने अपने नाम अवॉर्ड किए हैं. इस लिस्ट में ‘अनोरा’, ‘द ब्रूटलिस्ट’, ‘ड्यून पार्ट 2’, Emilia Perez और Wicked जैसी मूवीज के नाम है. इन पांच फिल्मों को आप घर बैठे देख सकते हैं. आइये हम आपको बताते हैं कि इन ऑस्कर जीतने वाली फिल्मों का आप किन-किन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर लुत्फ उठा सकते हैं.
अनोरा
इस फिल्म की कहानी एक सेक्स वर्कर पर आधारित है. इस मूवी ने एक-दो नहीं, बल्कि सबसे ज्यादा 5 अवॉर्ड अपने नाम किए हैं. इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर देख सकते हैं. वैसे ‘अनोरा’ 17 मार्च 2025 को जियो हॉटस्टार पर भी दस्तक देने वाली है.
द ब्रूटलिस्ट
साल 2024 में रिलीज हुई ‘द ब्रूटलिस्ट’ एक ड्रामा फिल्म है. इसमें एंड्रियन ब्रॉडी ने लीड रोल निभाया था. इस फिल्म ने ऑस्कर 2025 में तीन अवॉर्ड जीते हैं. एंड्रियन ब्रॉडी की फिल्म ‘द ब्रूटलिस्ट’ ओटीटी पर अवेलेबल है. इस मूवी का लुत्फ आप अमेजन प्राइम वीडियो पर उठा सकते हैं.
ड्यून: पार्ट 2
‘ड्यून: पार्ट 2’ एक शानदार साइंस-फिक्शन फिल्म है, जिसे दुनियाभर के दर्शकों ने खूब पसंद किया. इस फिल्म ने बेस्ट साउंड और बेस्ट विजुअल के लिए दो ऑस्कर अवॉर्ड जीते हैं. थिएटर्स से निकलने के बाद यह मूवी ओटीटी पर तहलका मचा रही है. इसे आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं.
Emilia Perez
यह एक म्यूजिकल थ्रिलर फिल्म है, जो तीन महिलाओं की कहानी को बयां करती हैं. ऑस्कर 2025 में इस फिल्म ने भी अपना दम दिखाया और 2 अवॉर्ड जीत लिए. मूवी का डायरेक्शन Jacques Audiard ने किया था. यह ऑस्कर विनिंग फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर अवेलेबल है.
विकेड
ऑस्कर विनिंग फिल्म ‘विकेड’ एक फैंटेसी म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म है जिसकी दुनियाभर में चर्चा हुई. इसका डायरेक्शन जोन एम. चू ने किया है. इस मूवी ने बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन और बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन के लिए 2 ऑस्कर अवॉर्ड जीते हैं. ‘विकेड’ फिल्म को आप ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. यह जियो हॉटस्टार पर 22 मार्च 2025 से अवेलेबल होगी.
March 03, 2025, 14:45 IST