Last Updated:
साल 2007 की एक ब्लॉकबस्टर फिल्म का सिख समुदाय और महिलाओं ने विरोध किया. फिल्म को बैन करने की मांग उठी थी. इसकेएक सुपरहिट गाने के लिए 500 से ज्यादा नोटिस मिले. सुप्रीम कोर्ट ने इस पर फैसला सुनाया था.
विवादित गाने का एक सीन. (फोटो साभारः यूट्यूब वीडियोग्रैब)
हाइलाइट्स
- 7.1 रेटिंग वाली यह फिल्म रियल घटना पर आधारित थी.
- फिल्म 18 करोड़ रुपए के बजट में बनी थी.
- फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 42 करोड़ रुपए कमाए थे.
मुंबई. फिल्म इंडस्ट्री का विवादों से गहरा नाता रहा है. सोसायटी में ऐसे कई लोग और ग्रुप्स हैं, जो फिल्म में अश्लील गाने, सींस और डायलॉग्स पर आपत्ति जताते हैं. फिल्म का विरोध करते हैं. फिल्म के खिलाफ पीटिशंस दायर करते हैं. हाल, में रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ को लेकर विवाद हुआ. मामला कोर्ट में हैं. कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ के खिलाफ विरोध हुआ. इसका असर फिल्म पर भी देखने को मिला. माय नेम इज खान, पद्मावत, ए दिल है मुश्किल ऐसी कई फिल्में रही हैं, जिनपर विवाद हुआ. यहां हम आपको एक ऐसी फिल्म और उसके गाने को बता रहे हैं, जिसे लेकर सिंगर को 500 से ज्यादा नोटिस मिले थे.
साल 1991 के रियल लाइफ शूटआउट पर बेस्ड फिल्म ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’ 2007 में रिलीज हुई. फिल्म में अमिताभ बच्चन, संजय दत्त, विवेक ओबेरॉय, अरबाज खान, तुषार कपूर, रोहित रॉय, दीया मिर्जा समेत कई कलाकार थे. 18 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म ने 45 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया था.
‘शूटआउट एट लोखंडवाला’ की आईएमडीबी रेटिंग भी 7.1 है. फिर भी इसे लेकर काफी विवाद हुआ. फिल्म का पहले, तो सिख समुदाय के लोगों ने विरोध किया. उन्होंने सिखों को गलत तरीके से दिखाने की आरोप लगाया. इसी दौरान, फिल्म का गाना ‘गणपत चल दारू ला’ का भी विरोध हुआ. फिल्म से इस गाने को हटाने की मांग उठानी. इस गाने का विरोध खासतौर पर महिलाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने किया.