{“_id”:”67c5fceb725c9e38a0073e76″,”slug”:”france-pm-said-cruelty-happened-to-zelensky-starmer-again-expressed-commitment-to-ukraine-2025-03-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Zelenskyy Row: फ्रांसीसी PM बोले- जेलेंस्की के साथ हुई क्रूरता; स्टार्मर ने फिर जताई यूक्रेन संग प्रतिबद्धता”,”category”:{“title”:”World”,”title_hn”:”दुनिया”,”slug”:”world”}}
फ्रांस के पीएम फ्रांस्वा बायरू और ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर। – फोटो : ANI
विस्तार
पिछले सप्ताह व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के बीच हुई बहस को लेकर दुनियाभर ने प्रतिक्रिया आ रही है। अब फ्रांस के प्रधानमंत्री ने यूक्रेन के राष्ट्रपति के साथ व्हाइट हाउस में हुए व्यवहार की निंदा की है। उन्होंने इसे क्रूरता का प्रदर्शन बताया। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य यूक्रेन के नेता को अपमानित करना था। वहीं ब्रिटेन ने पीएम ने कहा कि वह यूक्रेन में शांति बहाल करने के लिए आगे आकर काम करेंगे।
Trending Videos
फ्रांसीसी संसद में प्रधानमंत्री फ्रांस्वा बायरू ने कहा कि शुक्रवार रात व्हाइट हाउस के ओवल कार्यालय से पूरी दुनिया के सामने एक चौंका देने वाला दृश्य सामने आया। इसमें क्रूरता, अपमानित करने की इच्छा और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की को धमकियों के जरिये मजबूर करने का लक्ष्य था। मगर राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने हार नहीं मानी और मुझे लगता है कि हम उनकी सराहना कर सकते हैं। इस पर संसद में सांसदों खड़े होकर तालियां बजाईं।
यूके ने कहा- हम यूक्रेन में बहाल करेंगे शांति
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने सोमवार को हाउस ऑफ कॉमन्स में में लंदन में हुए यूरोपीय शिखर सम्मेलन की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन रूस के साथ युद्ध लड़ रहे यूक्रेन में शांति बहाल करने में अहम भूमिका निभाएगा। हाउस ऑफ कॉमन्स में विपक्षी कंजर्वेटिवों ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच व्हाइट हाउस में हुए टकराव के खिलाफ यूरोपीय संघ (ईयू) के नेताओं को गठबंधन की ओर लामबंद करने के प्रयासों के लिए लेबर नेता की प्रशंसा की।
स्टार्मर ने कहा कि ब्रिटेन यूक्रेन के लिए शांति सुनिश्चित करने में अग्रणी भूमिका निभाएगा। लेकिन सफल होने के लिए अमेरिका का मजबूत समर्थन भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि हमें अपनी सुरक्षा, तकनीक, व्यापार और निवेश के लिए अमेरिका के साथ अपने संबंधों को मजबूत करना होगा। वे अपरिहार्य हैं और हमेशा रहेंगे, और हम अटलांटिक के किसी भी किनारे को कभी नहीं चुनेंगे। उन्होंने कहा कि वास्तव में पिछले सप्ताह यह दिखा कि कुछ लोगों को किसी एक पक्ष को चुनने में आसानी हो सकती है। यूक्रेन में जिस शांति को हम सभी देखना चाहते हैं उसके लिए अमेरिका का साथ महत्वपूर्ण है।