1 of 6
Himani Narwal Murder
– फोटो : X: @himani_narwal
चुनरी से पहले हाथ बांधे फिर मोबाइल चार्जर के तार से गला घोंटा
28 फरवरी को विजय नगर स्थित हिमानी नरवाल के घर पर शाम करीब 5 बजे विवाद बढ़ने पर हत्यारोपी सचिन ने पहले हिमानी के चुनरी से हाथ बांधे और फिर मोबाइल चार्जर के तार से गला घोंटकर हत्या कर दी। यह जानकारी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कृष्ण कुमार राव ने सोमवार को दिल्ली रोड स्थित कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में दी।

2 of 6
हिमानी नरवाल का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
नाखूनों से नोचते हुए बचने की कोशिश की थी
उन्होंने कहा कि हत्यारोपी से खुद का बचाव करने के लिए हिमानी ने काफी प्रयास किया था। इसी जद्दोजहद में हिमानी ने हत्यारोपी के हाथों पर नाखूनों से नोचते हुए बचने की कोशिश की थी। हिमानी की हत्या करने के बाद वह घर से लैपटॉप, जेवरात और अन्य सामान लेकर हिमानी की स्कूटी से झज्जर के गांव कानोंदा में अपनी मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान पर गया। यहां पर उसने सामान रखा और करीब 3 घंटे बिताए। फिर उसी स्कूटी से हिमानी के घर पहुंचा।

3 of 6
हिमानी नरवाल का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
वहां पर हिमानी के खून के धब्बे से सना रजाई का कवर उतारा और अन्य साक्ष्य भी मिटाए। इसके बाद हत्यारोपी सचिन ने शव को सूटकेस में बंद किया और ऑटो रिक्शा बुलाकर लाया। रात 10 बजे सूटकेस लेकर वह निकला था। सीसीटीवी फुटेज में भी वो दिखाई दिया था। ऑटो रिक्शा से दिल्ली बाईपास पहुंचा और वहां से बस में सवार होकर वह सांपला पहुंचा। सांपला बस स्टैंड के नजदीक दीवार के किनारे झाड़ियों में सूटकेस को फेंक दिया। शव ठिकाने लगाने के बाद वह अपने घर पहुंचा।

4 of 6
इसी सूटकेस में मिला हिमानी का शव
– फोटो : अमर उजाला
सचिन ने खुद को बताया है ब्वॉयफ्रेंड
सचिन ने खुद को हिमानी का ब्वॉयफ्रेंड भी बताया है। सचिन हिमानी से मिलने उसके घर भी गया। सचिन ने पुलिस को बताया कि दोनों के बीच संबंध भी बने। हिमानी ने संबंधों की वीडियो बना लिया था।

5 of 6
हिमानी नरवाल का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
हिमानी वीडियो के जरिए सचिन को ब्लैकमेल कर रही थी। हिमानी को कई लाख रुपये देने की बात भी सामने आ रही है। आरोपी ने यह भी बताया कि दो मार्च को निकाय चुनाव होने थे, उससे पहले हिमानी ने उसे अपने घर बुलाया था। हिमानी सचिन से रुपये मांग रही थी, सचिन ने उसे काफी समझाया, लेकिन हिमानी नहीं मनी। इस पर उसने घर में मोबाइल चार्जर के तार से गला घोंटकर हत्या कर दी।