1 of 7
Himani Narwal Murder
– फोटो : अमर उजाला
कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल और सचिन के बीच गहरी दोस्ती थी। सचिन का उसके घर दिन-रात आना जाना था। जब उसे घर नहीं जाना होता तो वह हिमानी के घर पर ही ठहरता था। हालांकि, इस बात का परिजनों को भी पता था।

2 of 7
हिमानी नरवाल का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
हिमानी खुले विचारों की थी तो परिजनों को भी किसी तरह की परेशानी नहीं थी। सचिन 28 फरवरी को हिमानी के घर पर आया था। हिमानी और सचिन की दोपहर में रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। दिन में खूब गहमागहमी के बीच नाराज होकर सचिन वहां से चला गया था, हालांकि वह रोहतक में ही रहा।

3 of 7
भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ हिमानी का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

4 of 7
इसी सूटकेस में मिला हिमानी का शव
– फोटो : अमर उजाला
शव ठिकाने लगाने के बाद हिमानी के घर पहुंचा हत्यारोपी
हत्यारोपी सचिन 28 फरवरी की रात हिमानी का शव सांपला में ठिकाने लगाने के बाद 1 मार्च की अलसुबह करीब 3 बजे उसके घर पर पहुंचा। यहां भीड़ होने के कारण दूर से ही लौट गया। वह तब तक यह नहीं सोच रहा था कि हत्या का आरोप उस पर लगेगा। पुलिस सूत्रों की मानें तो वह निश्चिंत था कि इस हत्याकांड में उसका नाम नहीं आएगा। हिमानी अक्सर बाहर रहती थी। उसने नहीं सोचा था कि घर वालों को फोन पर मैसेज करती थी, इसलिए जल्द ही उसकी तलाश हो जाएगी।

5 of 7
हिमानी नरवाल का सूटकेस में मिला शव
– फोटो : अमर उजाला
हत्या की रात रहा घर पर, नहीं बताया किसी को कुछ
पुलिस अधिकारियों की मानें तो हत्या के बाद शव ठिकाने लगाकर वह घर पहुंचा। इस दौरान वह परेशान नजर नहीं आ रहा था। सुबह अपनी बाइक से निजी फाइनेंस कंपनी के पास गया। वहां दो लाख रुपये में हिमानी के जेवरात गिरवी रख दिए। इनमें कई अंगूठी, सोने की चेन और अन्य जेवर शामिल हैं। लैपटॉप सचिन ने अपनी दुकान पर रखा था। आईफोन को उसने अपने साथ ही रखा।