Last Updated:
बॉलीवुड में ऐसे कई सितारे हैं, जिन्होंने एक साथ कभी पर्दे पर साथ काम किया, लेकिन फिर से अचानक से दूरी बना ली. उन्हीं में से एक अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी भी हैं. दोनों ने बॉलीवुड में कई फिल्में की. लेकिन पर्द…और पढ़ें
अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी को साथ देख फैंस हैरान हैं. फोटो साभार- वीडियो ग्रैब
हाइलाइट्स
- ‘चुरा के दिल मेरा…’ पर अक्षय-शिल्पा ने किया परफॉर्म.
- हुक स्टेप के बाद अक्षय ने पकड़ी शिल्पा की बैयां.
- दोनों को साथ देख फैंस हुए नॉस्टैल्जिया.
नई दिल्ली. अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी को फिल्म ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ में देखा गया था. साल 1994 में आई इस फिल्म के बाद के बाद एक्ट्रेस ने ये कसम खा ली थी कि अब वो कभी भी अक्षय कुमार के साथ पर्दे पर नजर नहीं आने वालीं. दरअसल, चर्चाएं थी दोनों इसी फिल्म के सेट पर नजदीकियां बढ़ी. लेकिन शिल्पा ने आरोप लगाया था कि खिलाड़ी कुमार ने उन्हें यूज किया. जब कोई और मिल गई तो उन्होंने बड़ी आसानी से मुझे छोड़ दिया. उन्होंने कहा था कि अक्षय ने मुझे धोखा दिया है. इस बयान के बाद अक्षय और शिल्पा कभी साथ नजर नहीं आए. अब 31 साल बाद दोनों को एक साथ एक मंच पर, एक जैसे ड्रेस कलर कोड में साथ में ठुमके लगाते देख फैंस हैरान हो गए.
दरअसल, अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी दोनों एक अवॉर्ड फंक्शन में पहुंचे. आमना-सामना हुआ तो स्टेज पर पहुंचे. दोनों ने साथ में परफॉर्म किया. चंद सेकेंड के परफॉर्मस में दोनों ने महफिल लूट ली. दोनों ही सफेद रंग के अटायर में थे और इन्होंने ‘चुरा के दिल मेरा… गोरियां चलीं’ पर डांस किया और वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया.
हालांकि हुक स्टेप के बाद जैसे ही अक्षय ने शिल्पा की बैयां पकड़ी, तभी शिल्पा हाथ जोड़ लेती हैं और कहती हैं कि ‘हो गया-हो गया.’ दोनों स्टार्स को एक साथ देखकर फैंस पुरानी यादों में खोए हुए हैं और कुछ तो हैरान भी हैं.
Akki & Shilpa 😍❤️💓
This is called shocking reunion 💥❤️ #AkshayKumar𓃵 #akshaykumar #ShilpaShetty pic.twitter.com/g9iYsXmulO— AKSHAYKUMARNEWS 🇮🇳 (@Akkian_Gauravv) March 4, 2025