वीआईपी ट्रेन कही जाने वाली लखनऊ मेल में चोरों ने सपा विधायक अतुल प्रधान का बैग पार कर दिया। विधायक ने मामले को संवेदनशील बताते हुए चारबाग जीआरपी में तहरीर दी। उन्होंने केस दर्ज कर बैग बरामद करने का आग्रह किया है।
Trending Videos
वीआईपी ट्रेन कही जाने वाली लखनऊ मेल में चोरों ने सपा विधायक अतुल प्रधान का बैग पार कर दिया। विधायक ने मामले को संवेदनशील बताते हुए चारबाग जीआरपी में तहरीर दी। उन्होंने केस दर्ज कर बैग बरामद करने का आग्रह किया है।
अतुल प्रधान मेरठ की सरधना विधानसभा सीट से विधायक हैं। उन्होंने बताया कि दो मार्च को लखनऊ मेल (12230) की फर्स्ट एसी बोगी एच-1 की सीट संख्या ए-4 पर यात्रा कर रहे थे। उन्हें हापुड़ से लखनऊ आना था।
इस दौरान उनका काले रंग का बैग चोरी हो गया। इसमें जरूरी दस्तावेज थे। उन्होंने कहा कि स्लीपर बोगियों से चोरी की घटनाएं अक्सर सामने आती हैं, लेकिन अब तो फर्स्ट एसी में भी सफर सुरक्षित नहीं रह गया है। ऐसे में डीआरएम सचिंद्र मोहन शर्मा को मामले में हस्तक्षेप कर यात्रियों व उनके सामान की सुरक्षा की व्यवस्था पुख्ता करनी चाहिए।
ट्रेनों में किन्नरों ने यात्रियों का सफर मुहाल कर दिया है। सोमवार को लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर आने वाली ट्रेनों में किन्नरों का आतंक देखने को मिला। किन्नरों की वसूली से यात्री परेशान नजर आए।
कई यात्रियों ने इसकी शिकायत स्टेशन डायरेक्टर से की। इसके अलावा सोमवार को ट्रेनों में अवैध वेंडर सामान बेचते पाए गए। वाणिज्य विभाग की कैटरिंग टीम मामले को लेकर संजीदगी नहीं बरत रही है। इससे अवैध वेंडर घटिया खाना खुलेआम बेच रहे हैं।
{"_id":"67c6a85b912379a3e80cda7d","slug":"speeding-car-went-out-of-control-and-fell-into-open-drain-google-maps-2025-03-04","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"फिर गूगल मैप बना काल!: 30 फीट गहरे नाले में गिरी कार, चेतावनी बोर्ड होता तो बच जाती स्टेशन मास्टर...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio