Last Updated:
‘संकट कटे मिटे सब पीरा, जो सुमिरै हनुमत बलबीरा…’ हनुमान चालीसा की इस चौपाई को आपने कई बार जपा होगा, इसका अर्थ है, ‘जो व्यक्ति हनुमान जी को अपने आराध्य मानकर उनका ध्यान करता है, उसके सभी संकट और पीड़ाएं दूर हो…और पढ़ें
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी को 52 साल हो गए हैं.
नई दिल्ली. कहते हैं पत्नी चाहे तो पति के प्राण यमराज तक से बचा सकती है. सावित्री की कथा तो सबने सुनी ही होगी, कई फिल्मों में भी आपने ऐसा देखा होगा… जब पत्नी ने पति के लिए अपनी जान तक दांव पर लगा दी और पति को कुछ नहीं होने दिया. हालांकि, आप ये नहीं जानते होंगे कि रील लाइफ की सुपरहिट जोड़ी अमिताभ और जया बच्चन ने रियल लाइफ में भी बहुत बुरे दिन देखे हैं. रियल लाइफ में भी जया बच्चन पति अमिताभ के लिए ‘सावित्री’ बन गई थीं. लोग तो यहां तक कहते हैं कि जया की भगवान के प्रति श्रद्धा से ही अमिताभ बच्चन को दूसरा जन्म मिला और वो ठीक हुए और सदी के महानायक बने.
आज हम आपको एक ऐसी सच्ची कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें जया बच्चन की हनुमान चालीसा बिग बी को मौत के मुंह से निकाल लाई. बिग बी ने एक से बढ़कर एक कई सुपरहिट फिल्में दीं हैं. जया बच्चन के साथ भी उनकी जोड़ी सुपरहिट रही. अमिताभ से शादी के बाद जया का फिल्मी करियर लगभग खत्म ही हो गया, लेकिन जया का त्याग और प्यार अमिताभ के लिए कभी कम नहीं हुआ. ऐसा ही त्याग और बलिदान तब सामने आया जब अमिताभ बच्चन को ‘कुली’ के सेट पर शूटिंग के दौरान गंभीर चोट आ गई.
जया को ईश्वर पर रहा अटूट विश्वास
अमिताभ को लगी गंभीर चोट के बाद उनकी हालत ऐसी थी कि डॉक्टरों ने उन्हें क्लीनिकली मृत तक घोषित कर दिया था. लेकिन, जया की हिम्मत कभी नहीं टूटी. उन्हें ऊपर वाले पर अटूट विश्वास था और वो जानती थीं कि चमत्कार जरूर होगा. अमिताभ अस्पताल में रोज मौत से जंग लड़ रहे थे और जया की भक्ति ने उन्हें फिर से महानायक बना दिया.

अमिताभ से ज्यादा जया उनके पैरेंट्स हरिवंशराय बच्चन और तेजी बच्चन को पसंद थीं. फोटो साभार-@ रेडिट
हर किसी ने की दुआएं और प्रार्थना
दरअसल, ‘कुली’ फिल्म की शूटिंग के दौरान अमिताभ के जंप की टाइमिंग गलत हो गई. इसके बाद अमिताभ पास ही रखी टेबल के कोने से टकरा गए और गंभीर रूप से घायल हो गए. गंभीर चोट के बाद उन्हें अस्पताल में बेहद नाजुक हालत में भर्ती कराया गया. परिवार घबराया हुआ था और फैंस भी दुखी थे. यहां तक की अमिताभ के दोस्त और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी भी चिंतित थे. अमिताभ का कोई फैन मंदिर में प्रार्थना कर रहा था तो कोई उपवास रखकर उनकी सलामती की दुआ कर रहा था.
अमिताभ बच्चन ने सिमी ग्रेवाल के साथ बातचीत में किया खुलासा
इस दुर्घटना के लंबे समय बाद अमिताभ बच्चन ने सिमी ग्रेवाल के इंटरव्यू के दौरान अपनी भयानक अनुभव साझा किया है. उन्होंने बताया कि कैसे दुर्घटना के बाद उनकी आंतों में गंभीर चोटें आई थी. उनकी सर्जरी हुई, लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ. इसके बाद उन्हें मुंबई ले जाया गया. इस दौरान पहली सर्जरी के दौरान लगाए गए टांके टूट गए.

3 जून 1973 को अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी हुई.फोटो साभार-@ रेडिट
परेशानी बढ़ी और कोमा में चले गए बिग बी
इससे और परेशानी बढ़ गई. मुंबई में एक और सर्जरी हुई, लेकिन वह कोमा में चले गए. उनकी नब्ज लगभग बंद हो गई और बीपी भी बेहद निचले स्तर पर था. इस दौरान 14 घंटे उन्हें होश नहीं था और डॉक्टरों ने उन्हें क्लीनिकली मृत घोषित कर दिया था. हालांकि इस सब के बाद भी जया की उम्मीद नहीं टूटी.
डॉक्टर्स की बात सुन जया ने लगातार की हनुमान चालीसा
सिमी के इंटरव्यू के दौरान अमिताभ ने जया की हिम्मत के बारे में बताया. उन्होंने कहा था कि डॉक्टरों को लगा कि वे उन्हें बचा नहीं सकेंगे. इस दौरान डॉक्टरों ने कहा कि अब सिर्फ प्रार्थना ही एकमात्र उपाय है. अमिताभ को दुआओं की जरूरत है. इस दौरान जया बच्चन लगातार हनुमान चालीसा का पाठ कर रहीं थीं. इंटरव्यू के दौरान जया ने बताया कि उनके देवर उन्हें मजबूत रहने के लिए कह रहे थे, लेकिन वह खुद पर कंट्रोल नहीं कर पा रहे थे. लगातार हनुमान चालीसा का पाठ करने के पीछे उनकी सोच यही थी कि भगवान अमिताभ को ठीक करेंगे. क्योंकि डॉक्टरों ने कहा दिया था कि अब सब भगवान के हाथ में है.

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने साथ में कई फिल्मों में काम किया. फाइल फोटो.
जब हुआ चमत्कार
उन्होंने आगे बताया था कि सभी उम्मीदें लगभग खत्म हो गई थीं और अस्पताल में मातम पसरने लगा था. लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ जिसे आप सोच नहीं सकते. हनुमान चालीसा पढ़ रहीं जया बच्चन चिल्लाने लगीं. ‘वह हिल गए वह हिल गए’.
जया की तपस्या ने दिया अमिताभ को नया जीवन!
डॉक्टरों ने देखा कि अमिताभ के पैर का अंगूठे में हलचल हो रही थी. कुछ ही देर बाद अमिताभ को होश आ गया. हालांकि, वह पूरी तरह ठीक नहीं थे. अभी बहुत लड़ाई बाकी थी. अमिताभ की एक के बाद एक कई सर्जरी हुईं. वह बेहद कमजोर हो गए थे और उनके शरीर का 75 प्रतिशत हिस्सा काम नहीं करता था. हालांकि, जया की तपस्या और मेहनत रंग लाई और अमिताभ एक बार फिर सदी के महानायक बनकर उभरे.
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
March 04, 2025, 15:00 IST