Last Updated:
चटोरी रजनी, असली नाम रजनी जैन, ने बेटे की मौत के बाद संघर्षों और ट्रोलिंग के बावजूद फूड व्लॉगिंग में सफलता पाई. छोटे बालों और लुक के लिए ट्रोलिंग का सामना किया.
चटोरी रजनी पति के साथ
हाइलाइट्स
- चटोरी रजनी ने ट्रोलिंग के बावजूद फूड व्लॉगिंग में सफलता पाई.
- रजनी ने पति की नौकरी के लिए मन्नत में बाल कटवाए.
- रजनी ने सोशल मीडिया पर अपनी पहचान बनाई.
एक मां के लिए इससे बुरा कुछ नहीं हो सकता कि उसकी इकलौती संतान उससे दूर हो जाए. ऐसा ही हुआ था हाल में ही सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर चटोरी रजनी के साथ. उनके इकलौते बेटे का रोड एक्सीडेंट में निधन हो गया. चटोरी रजनी का असली नाम रजनी जैन है. इसी बीच, उनका एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने अपने लुक और ट्रोलिंग को लेकर बातचीत की थी. जहां उन्हें लोगों ने कोसा था कि वह मर्दों की तरह दिखती हैं.
जोश टॉक्स के साथ बातचीत में रजनी ने अपनी कामयाबी और संघर्षों के बारे में बातचीत की थी. जहां उन्होंने अपने लुक के लिए ट्रोल होने के बारे में बताया था. शुरुआत में वह जब वीडियो बनाया करती थीं तो लोग उन्हें छोटे बाल होने की वजह से ताना कसते थे. मालूम हो, उनका चटोरी रजनी नाम से चैनल है और वह फूड व्लॉगिंग करती हैं.
चटोरी रजनी ने बताया था कि लोग उनके लुक के लिए उन्हें ट्रोल किया करते हैं. जहां एक तरफ उनके काम को लोग सराहा रहे थे तो दूसरी तरफ नेगेटिव बाते करने वालों की भी कमी नहीं थी. हेटर्स ने तो उन्हें किन्नर तक कह दिया था. रजनी ने कहा था:
कुछ लोग तो बोलने पर उतर आते हैं. तुम औरत हो कि आदमी हो, ये किन्नर है क्या. इसके सिर पर तो बाल ही नहीं हैं. इसका पति तो खुश ही नहीं है, तभी खाना बनाकर खुश करती है. कई बार तो हंसी आती है, कई बार तो सही में आंसू आ जाते हैं. फिर ऐसा लगता है कि यही मेंटालिटी तो है जो मुझे बदलनी है लोगों की.”
रजनी ने आगे बताया कि वह लोगों की बातों से पीछे नहीं हटने वाली हैं. उनके छोटे बालों का कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि वह फिर भी एक औरत हैं और उनके खाने का स्वाद उनसे कोई छीन नहीं सकता है. कुछ तो लोग हैं और लोगों का काम है कहना. रजनी ने आगे कहा था:
“बाल हो ना हो, औरत-औरत ही रहेगी, उसके खाने का स्वाद आप छीन नहीं सकते. मैं चाहूं तो आज भी अपने बाल बढ़ाकर बहुत कुछ दिखा सकती हूं, लेकिन नहीं मैं अलग हूं. मैं हमेशा यही चीज बोलती हूं आप हजारों में एक हो, मैं 10,000 करोड़ में इकलौती हूं.”
इस दौरान चटोरी रजनी ने बताया था कि क्यों उन्होंने बाल छोटे करवाया था. ये उनकी मन्नत का हिस्सा है. जब एक बार पति की जॉब चली गई तो उन्होंने मन्नत मांगी और जब प्रार्थना पूरी हुई तो उन्होंने बाल कटवा लिये. रजनी बताती हैं:
कोविड के दौरान एक बार अचानक से मेरे हस्बैंड की जॉब चली गई. मैं तो एकदम से मुझे डिप्रेशन हो गया कि कैसे करेंगे, काम कैसे होगा. मैंने मन्नत मांगी कि मेरे हस्बैंड को जॉब मिल जाए क्योंकि वह भी बहुत डिप्रेशन में थे. एक इंसान के पास मुसीबत में भगवान के अलावा कोई चारा नहीं होता. तब मैंने मन्नत मांगी कि मेरे पति की नौकरी लग जाएगी तो मैं अपने बाल चढ़ाऊंगी, और 17 दिन के अंदर मेरे हस्बैंड के पास तीन जॉब ऑफर्स थे. फिर मैंने अपनी मन्नत पूरी की.
इस इंटरव्यू में रजनी जैन ने अपनी जर्नी के बारे में भी बातचीत की थी. जहां उन्होंने बताया था कि वह मारवाड़ी फैमिली से आती हैं. पैरेंट्स ने उन्हें जॉब करने की जब परमिशन नहीं दी तो उन्होंने घर बैठे ही कुछ अपना काम करने का तय किया. उनकी यही सोच उन्हें आज पॉपुलर बनाने में काम आई. उन्होंने सोशल मीडिया की जर्नी ऐसी शुरू की कि फिर कभी पलट कर नहीं देखा.
Delhi,Delhi,Delhi
March 04, 2025, 14:13 IST