Last Updated:
कई हिट फिल्मों में काम कर चुकीं अनीता राज आज टीवी शोज में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत साल 1981 में फिल्म ‘प्रेम गीत’ से की थी. राज बब्बर की फिल्म से एंट्री करने वाली हसीना पर कभी धर्मे…और पढ़ें
एक्ट्रेस के पिता भी थे बड़ी जाने माने एक्टर
हाइलाइट्स
- धर्मेंद्र और अनीता राज का अफेयर चर्चा में रहा.
- हेमा मालिनी के खौफ से धर्मेंद्र ने अनीता से दूरी बनाई.
- अनीता राज आज टीवी शो में कावेरी पोद्दार के नाम से जानी जाती हैं.
नई दिल्ली. धर्मेंद्र, जितेंद्र और शत्रुघ्न सिन्हा जैसे एक्टर के साथ कई हिट फिल्मों में नजर आ चुकीं अनीता राज आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है. अपने करियर में उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया. लेकिन धर्मेंद्र के साथ उनकी जोड़ी काफी हिट थी. एक्ट्रेस सगं उनके अफेयर के भी खूब चर्चे हुए थे.
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के प्यार के किस्से अक्सर सुने जाते हैं. शादीशुदा धर्मेंद्र दीवानों की तरह हेमा मालिनी को पसंद करते थे. एक्ट्रेस का साथ पाने के लिए वह ज्यादातर उन फिल्मों में काम किया करते थे, जिनमें उन्हें हेमा के साथ रोमांस करने का मौका मिले. लेकिन शादीशुदा धर्मेंद्र की एक और एक्ट्रेस के साथ जोड़ी काफी हिट हुई थी. एक वक्त तो ऐसा भी आया जब दोनों की हिट जोड़ी टूट गई थी.
टीवी शो में दिखा रही जलवा
वो जानी एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि आज के दौर की फिटनेस फ्रिक एक्ट्रेस अनीता राज हैं. टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में वह कावेरी पोद्दार के नाम से जानी जाती है. आज भी 62 की उम्र में भी वह अपनी फिटनेस से लोगों को हैरान कर देती हैं. अपने दौर में उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया था. महज 20 साल की उम्र में उन्होंने एक्टिंग डेब्यू किया था.
एक्ट्रेस के प्यार में डूबे थे धर्मेंद्र
अनीता राज ने धर्मेंद्र के साथ फिल्म नौकर बीवी का में काम किया था. इस फिल्म में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. फिल्म का एक गाना जमाना तो है नौकर बीवी का तो लोग आज भी सुनना पसंद करते हैं. दोनों ने साथ में काफी समय बिताया है. एक वक्त के बाद तो धर्मेंद्र और अनीता राज के अफेयर की खबरें भी सामने आने लगी थीं. इतना ही नहीं कहा तो ये भी जाता है कि हेमा मालिनी को जब इस बात का पता चला तो वह नाराज हो गआ थीं और धर्मेंद्र ने डर के चलते अनीता राज के साथ फिल्में करना बंद कर दिया था.
बता दें कि अनीता राज के पिता भी इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर रहे हैं. उनके पिता जगदीश राज ने ज्यादा एक ही तरह के रोल निभाए थे. जगदीश राज के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड भी दर्ज है. उन्होंने तकरीबन 144 फिल्मों में पुलिस इंस्पेक्टर या पुलिस अफसर की ही भूमिका निभाई थी.
New Delhi,New Delhi,Delhi
March 06, 2025, 18:50 IST