बहराइच/जनमत। राज्यसभा सदस्य रामजीलाल सुमन के खिलाफ करणी सेना के द्वारा किये गए प्रदर्शन और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को लेकर दिए गए विवादित बयान के खिलाफ आज जनपद बहराइच में समाजवादी पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के माध्यम से ज्ञापन सौंप कर नफरत की राजनीति करने वाले संगठनों को बंद करने की मांग की, और अखिलेश यादव के खिलाफ विवादित बयान देने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।

विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे जिलाध्यक्ष राम हर्ष यादव ने कहा कि जिस तरह से जातिगत संगठनों के द्वारा प्रदर्शन कर अखिलेश यादव के खिलाफ गलत एवं अभद्र शब्दों का प्रयोग किया गया है उसके खिलाफ सपा ने प्रदर्शन किया है अगर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन दोषियों पर कार्रवाई नहीं करता है तो समाजवादी पार्टी आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।