बीना/सोनभद्र। ऑल इंडिया कोल वर्कर्स फेडरेशन (सीटू) की नई कार्यकारिणी में सीटिया को प्रतिनिधित्व दिए जाने पर सीटिया (सीटू) एनसीएल जोन द्वारा चुने हुए पदाधिकारियों को सीटिया द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।
कोल इंडिया आईटीआई इम्पलाईज एसोसिएशन सीटिया (सीटू) एनसीएल जोन की ओर से बीना के संस्कार भवन में शुक्रवार शाम 6 बजे कार्यक्रम का आयोजन प्रकाश पटेल की अध्यक्षता में किया गया। एनसीएल जोन के क्षेत्रीय अध्यक्ष ने बताया कि सीटिया के राष्ट्रीय महासचिव एवं कोल इंडिया जेबीसीसीआई 11 टेक्निकल सब कमेटी के सदस्य बी.के.पटेल को ऑल इंडिया कोल वर्कर्स फेडरेशन के चुनाव में नई कार्यकारिणी में सचिव, शिवसागर सिंह सीसीएल महामंत्री तथा प्रशांत सिंह को संयुक्त महामंत्री एनसीएल को कार्य समिति सदस्य बनाए जाने और बीना क्षेत्र में संघ प्रतिनिधियों का चुनाव कर नई कार्यकारिणी का गठन के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम फेडरेशन में सचिव, राष्ट्रीय महामंत्री का माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र भेंट किया गया वहीं बीना के संरक्षक ओ पी सिंह और कृष्णशिला के संरक्षक प्रभु नारायण को सेवा निवृत्त होने पर स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र भेंट किया गया। मुख्य अतिथि बी.के.पटेल ने रांची में हुए सीटू के कोल फेडरेशन के अधिवेशन में मिली जिम्मेदारी के लिए सीटू के राष्ट्रीय प्रतिनिधियों और फेडरेशन के अध्यक्ष जी.के.श्रीवास्तव एवं महासचिव डी.डी.रामनंदन सहित समस्त शीर्ष प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया एवं अधिवेशन के बारे में लोगों को बताया गया।

संघ द्वारा कोल कर्मियों से जुड़ी हुई तमाम ज्वलंत समस्याओं को अधिवेशन में पूरी मजबूती के साथ उठाया और बताया गया कि आगामी 20 मई को 10 से अधिक राष्ट्रीय श्रमिक संगठन सरकार के चार श्रम कानूनों के विरोध में हड़ताल करने जा रहे हैं और हड़ताल सफल के लिए को भी आह्वान किया गया कि अभी से संगठनात्मक रणनीति तैयार किया जाये और सभी परियोजना इकाइयों में बैठक कर जागरुक किया जाए। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अजय शंकर ने पूरे कोल इंडिया में कोल कर्मियों एवं संविदा कर्मियों से जुड़ी तमाम समस्याओं को रखा बीना की नई चुनाव केंद्रीय एवं जोनल प्रभारी प्रशांत सिंह ने सर्वसम्मति से मनोज कुमार शर्मा को अध्यक्ष सत्य प्रकाश को सचिव एवं हरिश चंद गुप्ता को कोषाध्यक्ष के रूप में चुना गया। सभा अध्यक्ष प्रकाश पटेल कार्यक्रम मे आए लोगों का आभार व्यक्त किया। तथा मंच का संचालन क्षेत्रीय महामंत्री अरविन्द शाह द्वारा किया गया।