बीना/सोनभद्र। बीना पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार को सुबह लगभग 11:30 बजे चलते टेलर में वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर बांसी हाईडील के समीप आग लग जाने से केबिन बुरी तरह जलकर खाक हो गया। चालक किसी तरह कूदकर जान बचाया।

बीना चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि सुचना मिलते ही मौके से पहुंच कर दमकल को बुलाया और टेलर में लगी आग पर काफ़ी मशक्त के बाद पूरी तरह काबू पाया गया। इन्होंने बताया कि टेलर शक्तिनगर से अनपरा के तरफ कोयला लेकर जा रहा था तभी बांसी के हाईडील के समीप सम्भवत सॉर्टशार्किट से आग लग गयी होगी। आग लगने से किसी तरह का जान माल का नुकसान नहीं हुआ है।