कोन/सोनभद्र। नव सृजित विकास खण्ड कोन के ग्राम पंचायत रामगढ़ में विकास कार्यों में जमकर धांधली कर सरकारी धन का बंदरबांट करने का मामला प्रकाश में आया है। रामगढ़ निवासी कृष्णानंद शर्मा ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत रामगढ़ में सड़क मरम्मत, हैंडपम्प मरम्मत, अमृत सरोवर निर्माण व मनरेगा मजदूरी के नाम पर प्रधान अपने सगे संबंधित लोगों के नाम पर धन का जमकर बंदर बाँट किया गया है। जिसके क्रम में शिकायतकर्ता ने ग्राम पंचायत में हो रहे सम्पूर्ण कार्यों की जाँच कराने व संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग किया है। बतातें चलें कि जहाँ सूबे के मुख्यमंत्री का भ्रष्टाचार के मामले में अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अगर कोई भी व्यक्ति भ्रष्टाचार में लिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। पर रामगढ़ पंचायत में मामला कुछ और है जो कि चौकानें के साथ साथ जाँच का विषय है। वहीं इस बावत खण्ड विकास अधिकारी डॉक्टर जितेंद्र नाथ द्धिवेदी ने आश्वासन दिया कि अगर शिकायत की गई है तो उसकी जाँच कर अवश्य कार्रवाई की जायेगी।