07
अमेरिका में साल 1984 में 751 लोगों की फूड प्वॉइजनिंग का मामला सामने आया, जिसका जिम्मेदार ओशो के फॉलोर्स और मां शीला को माना गया, जिनका मकसद लोकल इलेक्शन पर असर डालना था. ‘इंडिया टीवी’ की रिपोर्ट के अनुसार, इस घटना को अमेरिकी इतिहास में सबसे बड़ा बायोटेररिस्ट अटैक माना जाता है. मां शीला को 20 साल की जेल की सजा हुई, लेकिन अच्छे बर्ताव को देखते हुए उन्हें तीन साल बाद रिहा कर दिया गया. (फोटो साभार: Instagram@ma_anand_sheela)