Last Updated:
मौनी रॉय आगामी हॉरर एक्शन-कॉमेडी ‘द भूतनी’ में ‘मोहब्बत’ का किरदार निभा रही हैं. उन्होंने अपने सभी स्टंट बिना बॉडी डबल के किए है और हाल ही में उन्होंने खुद ही इस बात का खुलासा किया है. फिल्म में संजय दत्त भूत भ…और पढ़ें
नई दिल्लीः मौनी रॉय ने पहले टीवी पर नागिन बन सभी को डराया और अपने अभिनय से लोगों का दिल जीता. अब वे बैक टू बैक फिल्मों में अभिनय कर जलवा बिखेर रही हैं. इन दिनों अभिनेत्री अपनी अपकमिंग हॉरर एक्शन-कॉमेडी फिल्म ‘द भूतनी’ को लेकर सुर्खियों में हैं जिसमें वे काफी चैलेंजिंग रोल कर रही हैं. फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है और अब ये सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म में उनके किरदार का नाम ‘मोहब्बत’ है. फिल्म में मौनी रॉय ने अपने स्टंट खुद किए हैं. मौनी ने ‘द भूतनी’ के लिए ‘द भूतनी’ के पीछे की एक एक्सक्लूसिव जानकारी शेयर की है.
इस बारे में अभिनेत्री ने बताया, ‘मैंने अपने सभी स्टंट खुद ही सीखे हैं. पिछले कामों की वजह से मेरे लिए यह एक आसान प्रोसेज था. मुझे लगता है कि स्टंट आर्टिस्ट एक फॉर्मेट है और मैं खुद एक अच्छी डांसर हूं तो मेरे लिए ये काफी आसान रहा. मैं सुपरनैचुरल टीवी शो नागिन के 2 सीजन और फिक्शन फिल्म ब्रह्मास्त्र में भी काम कर चुकी हूं तो इसने भी मेरी मदद की. इसने मुझे भूतनी के लिए ट्रेनिंग दी. फिल्म में कमाल की स्टार टीम थी और मेरे को-स्टार आर्टिस्ट भी बेहतरीन हैं.’
जानकारी के लिए आपको बता दें कि मोस्ट अवेटेड हॉरर एक्शन कॉमेडी फिल्म में मौनी रॉय के अलावा संजय दत्त, सनी सिंह, पलक तिवारी भी अहम रोल में हैं. इस फिल्म में पलक का किरदार भी डरावना है जिसकी झलक हम ट्रेलर में पहले ही देख चुके हैं. वहीं भूत भगाने वाले की भूमिका निभाने वाले संजय दत्त ने बताया कि उन्हें इस किरदार की ओर क्या आकर्षित करता है.