बीना/सोनभद्र। म्योरपुर ब्लॉक में स्थित ग्राम घरसड़ी जोकि एनसीएल खड़िया से विस्थापित है। खड़िया परियोजना द्वारा पूर्व में संचालित स्वास्थ्य केंद्र की कोई भी जानकारी परियोजना के पास उपलब्ध नहीं है।
ग्रामीण रोहित कुमार पुत्र प्रकाश भारती ने बताया कि पूर्व में संचालित स्वास्थ्य केंद्र जो एनसीएल खड़िया परियोजना द्वारा संचालित था अब खंडहर में तब्दील एवं जर्ज़र स्थिति के सुधार हेतु अभिलेखों में सूचना के अधिकार के तहत मांगी गयी जानकारी में प्रत्योत्तर आया कि उपरोक्त की कोई भी जानकारी परियोजना के पास उपलब्ध नहीं है। परियोजना द्वारा दशकों से संचालित होने के बाद भी रिकार्ड नहीं मिलना तथ्यात्मक कमियों को प्रदर्शित करती है।