बीना/सोनभद्र। म्योरपुर ब्लॉक के पूर्ति निरीक्षक ने गुरुवार को अपने क्षेत्र में आने वाले सभी ग्रामों के राशन कार्ड धारको को केवाईसी के अंतिम तिथि की घोषणा करते हुए अपने कोटेदारों को आदेश जारी कर दिया। कोटेदारों ने बताया कि शासन द्वारा 30 अप्रैल 2025 तक शत्-प्रतिशत ई-केवाईसी कराने हेतु तिथि निर्धारित कर दिया गया है। यदि उपरोक्त तिथि के अंदर ई-केवाईसी नहीं किया गया तो राशन कार्ड या यूनिट को निरस्त कर दी जायेगी। जिसकी समस्त जिम्मेदारी कार्ड धारक स्वयं होगे।