राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को डॉ. भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती पर आंबेडकर महासभा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस मौके पर उन्होंने घोषणा की कि प्रदेश में जीरो पॉवर्टी कार्यक्रम अब बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के नाम से जाना जाएगा। यह कार्यक्रम इसी महीने आगे बढ़ाने जा रहे हैं।
Trending Videos
सीएम ने कहा कि यूपी देश का पहला राज्य है, जो जीरो पॉवर्टी के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में कदम बढ़ाएगा। पहले चरण में 14-15 लाख परिवारों को जोड़ेंगे। हर ग्राम पंचायत में 20-25 ऐसे परिवार होंगे, जिन्हें बहुत सारी सुविधाएं नहीं मिली होंगी। डबल इंजन सरकार उन्हें वह सुविधा उपलब्ध कराएगी।
भारत का संविधान प्रत्येक नागरिक को जोड़ने की सामर्थ्य रखता है
सीएम ने आगे कहा कि यह योजना इसलिए बाबा साहब के नाम पर जानी जाएगी, क्योंकि देश में शैक्षणिक, सामाजिक व आर्थिक रूप से उन्नत करने का दर्शन उन्होंने ही दिया था। वचितों-दलितों को अधिकार दिलाना ही बाबा साहब के संकल्प को पूरा करना है। भारत का संविधान आज भी प्रत्येक नागरिक को जोड़ने की सामर्थ्य रखता है। पिछले आठ वर्ष में मुसहर, थारू, वनटांगिया, कोल, बुक्सा, चेरो, गोड़ और सहरिया जातियों को पूरी तरह से सभी योजनाओं का लाभ दे दिया गया है।