लखनऊ। आरडीएसओ में ब्रज मोहन अग्रवाल, सदस्य (कर्षण एवं चल स्टॉक), रेलवे बोर्ड की अध्यक्षता में उत्पादन इकाइयों के पीसीएमई एवं सीडीई तथा आरडीएसओ के प्रधान कार्यकारी निदेशकों एवं कार्यकारी निदेशकों के साथ रेलवे बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में दिनांक 11.04.2025 को कोचिंग स्टॉक की विश्वसनीयता में सुधार के संबंध में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में, मदों के मानकीकरण, नई प्रौद्योगिकियों के प्रसार तथा कोचों में यात्री सुविधाओं में और सुधार के लिए विभिन्न उपायों पर चर्चा की गई।

सदस्य (कर्षण एवं चल स्टॉक), रेलवे बोर्ड, ब्रज मोहन अग्रवाल ने आरडीएसओ की सराहनीय भूमिका पर प्रकाश डाला और उचित डिजाइन विनिर्देश तैयार करने और गुणवत्ता ऑडिट करने के महत्व पर जोर दिया। इससे भारतीय रेलवे का चुनौतीपूर्ण समय के दौरान विश्वसनीय और तेज सेवाएं प्रदान करना सुनिश्चित होगा।