बीना/सोनभद्र। एनसीएल कृष्णशीला परियोजना के सीएचपी के पास स्थित कोलयार्ड में कई दिनों से लगी आग से परियोजना को लाखों का नुकसान हो रहा है।
बताया जा रहा है कि परियोजना में प्रत्येक वर्ष अग्नि रोधक संयंत्र में लाखो का खर्च करती है जो समय से उपयोग कर आग पर काबू पाया जा सके। परन्तु लगभग सप्ताहदिन से कोलयार्ड में लगी आग पर काबू पाने के लिए अभी तक कोई भी प्रयास नहीं किया गया। इससे परियोजना को प्रत्येक दिन लाखों का नुकसान हो रहा है। और आग दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। आदि समय रहते अभी भी आग बुझाने का प्रयास नहीं किया गया तो गर्मी एवं आग के बढ़ते स्वरूप जल्द ही विकराल रूप ले लेगा।