बीना/सोनभद्र। ग्राम घरसड़ी में स्थित आंगनवाड़ी केंद्र पर संचालित प्रगति पथ निर्माण केंद्र पर धूम धाम से महात्मा ज्योतिबा फुले का जन्म दिन मनाया गया। सर्वप्रथम ज्योतिबा फुले के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके जीवनी, आदर्शो एवं समाज में दिये योगदान पर विस्तार से चर्चा किया गया। बच्चों को उनके आदर्श पर चलने की प्रेरणा दिया गया। इस अवसर पर डॉ हरिनाथ यादव ने बताया कि ये महान समाज सुधारक, क्रांतिसूर्य महात्मा जी को विनय नमन। योगेंद्र कुमार ने बताया कि शिक्षा के प्रसार तथा कुरीतियों के विरुद्ध जनमानस को जागरुक कर महात्मा फुले भारतीय समाज को प्रगति की ओर ले गए। दीनदयाल भारती ने कहा कि सभी के लिए समानता तथा सभी को समान अधिकार की वकालत कर महात्मा फुले ने न्यायप्रिय, समतामूलक, समावेशी समाज की नींव रखी। विकास कुमार ने कहा कि समाज को जय ज्योति जय क्रांति का नारा दिया। बच्चों को उनके जीवन के बारे में जानकर ख़ुशी मिली।