बीना/सोनभद्र। एनसीएल कृष्णशीला परियोजना के सीएचपी के पास स्थित कोलयार्ड में आग लगने का खबर “कोयले में आग लगने से हो रहा लाखो का नुकसान” प्रमुखता से चलाया था जिसका असर दिख रहा है कि दमकल एवं डस्ट रोधी वाहन से आग लगे कोयले में लगातार पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।

कोयला डिस्पैच इंचार्ज ने बताया कि जल्द ही आग पर काबू पा लिया जायेगा।