बीना/सोनभद्र। ग्राम कोहरौलिया निवासी के ऊपर विंध्यनगर में सफर के दौरान होर्डिंग बोर्ड गिरने से घायल संविदा शिक्षक का इलाज के दौरान मौत हो गयी। घटना की सूचना से परिवार में मचा कोहराम। पोस्टमार्टम के बाद हुई अंतिम संस्कार।
बताया जा रहा है कि शनिवार को शाम लगभग 5 बजे राकेश पुत्र विखर राम उम्र लगभग 30 वर्ष मूल निवासी झारखण्ड का वर्षो से कोहरौलिया में रहकर विंध्ययनगर के तेल्डर मे लालचंद आईटीआई प्राइवेट कॉलेज मे संविदा शिक्षक के पद पर कार्य करता था। शाम को विद्यालय से घर आते समय विंध्ययनगर चौराहे पर लगा होर्डिंग बोर्ड तेज आंधी से छटका तभी नीचे जाते शिक्षक के नाक पर गिर गया। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस इलाज हेतु अस्पताल ले गई। जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। ट्रामा सेंटर वैढ़न में पोस्टमार्टम के बाद रविवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।