आईपीएल 2025 में रविवार को खेले गए डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम भले ही हार गई हो, लेकिन करुण नायर की बल्लेबाजी ने सभी का दिल जीत लिया। करुण आईपीएल में लगभग तीन साल बाद बल्लेबाजी के लिए उतरे और उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 40 गेंद में 12 चौके और पांच छक्के की मदद से 89 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 222.50 का रहा।
करुण की इस धमाकेदार बल्लेबाजी के बाद उनका एक पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है। इसमें वह क्रिकेट से खुद को एक और मौका देने की बात कर रहे हैं। आईपीएल ही नहीं, करुण ने हाल फिलहाल में घरेलू क्रिकेट में भी खूब रन बनाए हैं, लेकिन राष्ट्रीय टीम में उन्हें मौका नहीं मिल पाया। अगर वह आईपीएल में इस प्रदर्शन को जारी रखते हैं तो चयनकर्ता इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए उनके नाम पर विचार कर सकते हैं। इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में बदलाव की संभावना है।

2 of 8
करुण नायर
– फोटो : BCCI
विजय हजारे ट्रॉफी 2024/25 में शानदार प्रदर्शन
33 साल के करुण का जो पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है, उसमें उन्होंने लिखा था- ‘प्रिय क्रिकेट! कृपया मुझे एक और मौका दें।’ दिसंबर 2022 में उन्होंने यह ट्वीट किया था। तब घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले करुण नायर को मौका नहीं मिलने पर उन्होंने यह पोस्ट अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर किया था। उनका करियर तब लगभग खत्म होने पर था। ऐसे में पूरी तरह टूट चुके करुण ने यह पोस्ट किया था। इस पोस्ट के बाद करुण के लिए पिछले दो वर्षों में कुछ चमत्कार सा हुआ है और वह भारतीय टीम का दरवाजा फिर से खटखटाने लगे हैं।
हाल ही में हुए विजय हजारे ट्रॉफी में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर सभी को चौंका दिया था। करुण ने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए थे और अपनी टीम को अकेले दम पर फाइनल तक ले गए थे। फाइनल में हालांकि, उनकी टीम विदर्भ को कर्नाटक के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। करुण ने इस टूर्नामेंट में आठ पारियों में 389.50 की आश्चर्यजनक औसत और 124.04 के स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा 779 रन बनाए थे। इनमें पांच शतक और एक अर्धशतक शामिल है। उनका सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर नाबाद 163 रन का रहा था।
Our hearts are full 🥹💙 pic.twitter.com/cau5zlrmcE
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 13, 2025
Karun Nair here you go🔥 pic.twitter.com/Adsj9KFGS5
— TukTuk Academy (@TukTuk_Academy) April 13, 2025
Karun Nair ❤️💙 pic.twitter.com/bk9jaAsKH1
— dxp (@drivexpull) April 13, 2025

3 of 8
करुण नायर
– फोटो : ANI
रणजी ट्रॉफी में अपनी टीम को बनाया चैंपियन
इतना ही नहीं करुण का शानदार प्रदर्शन देश के सबसे प्रतिष्ठित घरेलू रेड बॉल टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में भी जारी रहा। उनकी टीम विदर्भ रणजी के भी फाइनल में पहुंची और केरल को फाइनल में हराकर रणजी ट्रॉफी अपने नाम किया। करुण इस टूर्नामेंट में चौथे सबसे ज्यादा और विदर्भ के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। करुण ने 16 पारियों में 53.93 की औसत से 863 रन बनाए। इनमें चार शतक और दो अर्धशतक शामिल है। 135 रन की पारी उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी रही। करुण से ज्यादा रन विदर्भ के लिए यश राठौड़ (960 रन) ने बनाए थे।
हालांकि, लगातार दो शीर्ष घरेलू टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन से करुण ने भारतीय टीम का दरवाजा जरूर खटखटा दिया है। मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने करुण को उनके बेस प्राइस 50 लाख रुपये में खरीदा था। हालांकि, रविवार को मैच से पहले उन्हें मौका नहीं मिला था। रविवार को जब वह मुंबई के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में उतरे, तो उन्होंने दिखा दिया की फॉर्म अस्थाई है और क्लास स्थाई है। विजय हजारे, रणजी और अब आईपीएल में उनकी बल्लेबाजी देखकर लग रहा है कि क्रिकेट ने शायद उन्हें एक और मौका दे दिया है।

4 of 8
करुण नायर
– फोटो : ANI
मुंबई के खिलाफ मैच में बुमराह की धुनाई की
करुण ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ केवल 22 गेंद में अर्धशतक लगाया। यह उनके आईपीएल करियर का 11वां अर्धशतक रहा। उन्होंने लगभग सात साल बाद इस टूर्नामेंट में अर्धशतक लगाया। पिछली बार करुण ने ऐसा मई 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ किया था। तब उन्होंने 26 गेंद में 54 रन की पारी खेली थी। करुण बतौर इम्पैक्ट खिलाड़ी मैदान पर उतरे थे और उन्होंने मैच में गजब का इम्पैक्ट डाला। दिल्ली की टीम ने बिना किसी स्कोर पर जेक फ्रेजर मैकगर्क का विकेट गंवा दिया था। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे करुण ने अभिषेक के साथ दूसरे विकेट के लिए 119 रन की साझेदारी की।
हालांकि, शतक से पहले उन्हें मिचेल सैंटनर ने क्लीन बोल्ड किया, लेकिन जब वह 89 रन बनाकर वापस जा रहे थे तो फैंस ने उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दिया। 89 रन आईपीएल में किसी इम्पैक्ट खिलाड़ी द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। करुण ने रोहित शर्मा को इस मामले में पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने पिछले सत्र में लखनऊ के खिलाफ 68 रन बनाए थे। करुण ने इस पारी के दौरान मौजूदा समय में दुनिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की भी जमकर धुनाई की। उन्होंने इस तेज गेंदबाज के खिलाफ कुल नौ गेंदें खेलीं और 26 रन बटोरे। इसी के साथ वह आईपीएल में बुमराह के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। 2016 में शिखर धवन ने 16 गेंदों में बुमराह के खिलाफ 27 रन बनाए थे। करुण की मैदान में बुमराह से तू-तू-मैं-मैं भी हुई। इसकी कहानी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
Absolutely 💯💯💯
Karun nair came out of the syllabus for everyone but that lad is extremely consistent if anyone is following him must be aware of his records in the last 2 years across all formats in domestic matches and don’t forget he’s only 2nd indian triple centurian in…
— Vaibhav Dwivedi (@DudeDwivedi) April 13, 2025
Absolutely 💯💯💯
Karun nair came out of the syllabus for everyone but that lad is extremely consistent if anyone is following him must be aware of his records in the last 2 years across all formats in domestic matches and don’t forget he’s only 2nd indian triple centurian in…
— Vaibhav Dwivedi (@DudeDwivedi) April 13, 2025

5 of 8
करुण नायर
– फोटो : BCCI
तिहरा शतक लगाने के बाद ड्रॉप हुए थे करुण
करुण के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बुरा हुआ था और उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में तिहरा शतक लगाने के बाद ड्रॉप कर दिया गया था। करुण ने दिसंबर 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 303 रन बनाए थे। हालांकि, इसके बाद वह तीन टेस्ट और खेले और चार पारियों में 54 रन बनाए। हालांकि, चयनकर्ताओं ने उन्हें फिर कभी भारतीय टीम में खेलने का मौका नहीं दिया। पर उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और लगातार मेहनत करते रहे और किस्मत अब उनके साथ खड़ा है। घरेलू टूर्नामेंट्स और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर उन्होंने अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति के सामने दावेदारी पेश की है।
Karun Nair if gets a chance in Indian team….this would be one of the GREATEST COMEBACK #DCvMI #IPL2025 #karunn
— 🦇 (@Vaibhav57367809) April 13, 2025
This is called mental toughness and consistency which Karun Nair showed us tonight he needed just one more chance to prove his credibility and he meant it real
— Rimi (@HEYAKHANI) April 13, 2025