Last Updated:
Dr Bhimrao Ambedkar Jayanti 2025: बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर एक खास वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि उन्होंने एक सवाल में कहा कि अगर फिर से जन्म हुआ तो वह डॉ…और पढ़ें
सेलिना जेटली ने डॉ. भीमराव अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि.
हाइलाइट्स
- सेलिना जेटली ने अंबेडकर जयंती पर श्रद्धांजलि दी.
- एक्ट्रेस ने डॉ. अंबेडकर बनने की जताई इच्छा.
- सेलिना का 24 साल पुराना वीडियो वायरल हुआ.
नई दिल्ली. आज यानी 14 अप्रैल को देशभर में संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती मनाई जा रही है. इस मौके पर सेलिना जेटली ने सोशल मीडिया पर एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया और डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी. सेलिना ने एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वह पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली के एक सवाल का जवाब देते हुए नजर आ रही हैं. उन्होंने कहा कि अगर उनका फिर से जन्म हुआ, तो वह भीमराव अंबेडकर बनना चाहेंगी.
सेलिना जेटली ने इंस्टाग्राम हैंडल पर मिस इंडिया यूनिवर्स कॉम्पिटिशन से जुड़ा एक वीडियो पोस्ट किया. एक्ट्रेस ने बताया कि उनसे कौन से सवाल पूछे गए थे और उन्होंने क्या जवाब दिया था. वीडियो में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को सेलिना से सवाल पूछते है कि ‘यदि आप दोबारा जन्म लें, तो आप किस रूप में जन्म लेना चाहेंगी और क्यों?’