बीना/सोनभद्र। एनसीएल बीना परियोजना एवं कृष्णशीला परियोजना के सिस्टा एसोसिशन एवं बौद्ध अनुयायियों ने आवासीय परिसर में प्रभात फेरी निकली। इस दौरान बाबा साहेब के जयकारे एवं उनके योगदानों को याद किया गया। सैकड़ो लोगों ने प्रभात फेरी में भाग लिया।
बतादें कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 14 अप्रैल को सुबह लगभग 6 बजे बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के 134 वी जयंती पर बीना एवं कृष्णशीला परियोजना के आवासीय परिसर में प्रभात फेरी निकली गयी। इस दौरान बताया गया कि बाबा साहेब महान इतिहासकार, महान अर्थशास्त्री, प्रख्यात कानूनविद, पुरातत्व विद, हिंदु कोड बिल द्वारा महिलाओं को अधिकार देने वाले, ज्ञान के प्रतीक, आधुनिक भारत एवं राष्ट्र के निर्माता बौद्धिसत्व, भारत रत्न, बाबा साहब डॉ.भीमराव अम्बेडकर की जितनी भी प्रशंसा की जाय कम होगा। सैकड़ो महिला, पुरुष एवं बच्चे भाग लिए। प्रभात फेरी सिस्टा कार्यालय से प्रारम्भ होकर निर्माणाधीन बौद्ध विहार में समाप्त हुआ। इस दौरान बीना पुलिस तैनात रही। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ओम प्रकाश सिस्टा सचिव, सुभाष उप सचिव, रोहित, दयाशंकर, रामदुलार, रविंद्र, नन्द राम सिंघाड़ रामजन्म, रामविलास, वीरेंद्र आजाद, अरविन्द, मिना, अखिलेश मौर्या, मानिक चंद, डीडी राम, अजय विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।