बीना/सोनभद्र। बीना पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत बीना खदान के मुख्य द्वार के समीप आग लगने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची बीना पुलिस दमकल के मदद से आग पर पाया काबू। बड़ा नुकसान होने से बचा।
बताया जा रहा है कि बीना परियोजना से कोयला लेकर ट्रक खदान से बाहर निकल रहा था तभी ट्रक के पिछले चक्के का टायर कमानी से घड़सण के कारण आग पकड़कर धू धू कर जलने लगा। पीछे से आ रहे दूसरी ट्रक चालक के साथी ने फोन कर सूचित किया और तत्काल आग बुझाने में लग गया। बीना पुलिस को सूचना मिलते ही दमकल के मदद से समय रहते आग पर काबू पा लिया और एक बड़ी घटना होते होते बच गया।