दुद्धी/सोनभद्र। राजकीय बालिका इंटरकॉलेज दुद्धी में धूम धाम से मनाया गया डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती। सर्वप्रथम प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ रीतिका श्रीवास्तव ने बाबा साहब की प्रतिमा पर फुल माला अर्पण किया और बाबा साहब के जीवन परिचय व संघर्ष के बारे में बच्चों को बताया। प्रभारी प्रधानाचार्य द्वारा महिलाओं को शिक्षा का अधिकार कैसे मिला इसकी पूरी जानकारी बच्चों को दिया। उसके उपरांत बच्चों के द्वारा रंगोली कार्यक्रम और काव्य पाठ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके उपरांत प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किए गए बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर विद्यालय के अध्यापिका शोभा कुमारी यादव, वर्षा, कुसुम, पुष्पा देवी, रूमन राय, अंजली राय, मनीष कुमार, समायरा खान, प्रीति, सोनी, आरती कुमारी आदि कर्मचारीगढ़ उपस्थित रहे।