अनपरा/सोनभद्र। थाना अनपरा क्षेत्र में आज दिनाँक 14/03/25 को समय करीब 11:00 बजे सिंदहवा बॉर्डर पर स्थित एक धर्म कांटा के पास ट्रक की दुर्घटना से दो बालकों अंशु ऊर्फ मकडू उम्र 13 वर्ष पुत्र अंजनी भारती निवासी मकरा थाना पिपरी और नीरज उम्र 18 वर्ष पुत्र किशन निवासी शिवपहड़ी आजादनगर थाना शिवपहडी जिला सिंगरौली की मृत्यु हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर दोनों शव को कब्जे में ले लिया। वाहन भी कब्जे में लेकर थाने पर ला दिया गया है। लॉ एंड ऑर्डर कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है परिजनों को आवश्यक कार्यवाही हेतू बुलाया गया है।