Hanuman Ji: मंगलवार का दिन हनुमान जी का दिन होता है. आज 15 अप्रैल का दिन खास है. आज मंगलवार के दिन हनुमान जी का यह एक अचूक उपाय आपको सफलता प्रदान कर सकता है.
आज 15 अप्रैल मंगलवार के दिन सुबह 10:56 तक द्वितीया तिथि फिर तृतीया तिथि रहेगी. आज पुरे दिन विशाखा नक्षत्र रहेगा. मंगलवार के दिन अगर विधि-विधान से हनुमान जी की पूजा-अर्चना की जाए तो हनुमान जी प्रसन्न होकर अपने भक्तों को आशीर्वाद देते हैं.अगर आप भी हनुमान जी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो आज आप हनुमान जी को सिंदूर जरुर चढ़ाएं.
सिंदूर हनुमान जी को अति प्रिय है. हनुमान जी की पूजा में सिंदूर चढ़ाना बहुत महत्पवूर्ण माना गया है. सिंदूर में अगर चमेली का तेल या सरसों का तेल मिलाकर हनुमान जी को चढ़ाने से उनकी दोगुनी कृपा प्राप्त होती है.
इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए की हनुमान जी को अर्पित किया जाने वाला सिंदूर नारंगी रंग का होना चाहिए. ज्योतिष शास्त्र में इसे मंगल ग्रह से भी जोड़कर देखा जाता है. हनुमान जी के दाहिने कंधे पर सिंदूर का तिलक लगाएं.
हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाने के फायदे
- हनुमान जी को आज मंगलवार के दिन सिंदूर चढ़ाने से जीवन में आ रही बाधाएं दूर होंगी. आपके रुके हुए काम बनने लगेंगे और इच्छाएं पूरी होने लगेंगी.
- हनुमान जी को आज मंगलवार के दिन सिंदूर चढ़ाने से रोग-दोष और शत्रुता कम होगी.
- हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाने से आत्मविश्वास में वृद्धि होती है.
- कार्यक्षेत्र में सफलता हासिल होती है साथ ही मान-सम्मान में वृद्धि होती है.
15 अप्रैल, 2025 मंगलवार के दिन इस सिंदूर के अचूक उपाय को करने से हनुमान जी की कृपा प्राप्त होगी, साथी ही जीवन में सुख-समृद्धि आती है.
Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर घर में 3 जगह जलाएं दीपक, दौड़ी चली आएंगी मां लक्ष्मी
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.