बीना/सोनभद्र। एनसीएल बीना परियोजना के संस्कार भवन में बाबा साहेब की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर उनके कार्यों और योगदान को याद कर विस्तार से चर्चा हुआ।
बता दें कि बीना के संस्कार भवन में सोमवार को शाम बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के 134वीं जयंती पर फूल चढ़ाकर और दीपक जलाकर आल इंडिया ओबीसी बीसी काउंसिलिंग के बैनर तले एवं लोगों ने धूम धाम से जयंती मनाई। इस अवसर पर धर्मराज ने कहाकि लगभग 80 प्रतिशत होने के बाद भी हम पीछे है। बबऊ राम ने कहा जन्म से हमारे लिए संघर्ष करते रहे अच्छी नौकरी, अच्छे पद पर थे सब छोड़कर गाँधी जी से प्रेरणा लेकर अहिंसा के साथ जुड़कर हमारी आजादी और अधिकार के लिए आजीवन लड़े। उन्हें संविधान कमेटी के ड्राफ्ट कमिटी का अध्यक्ष बनाया गया। बाबा साहेब ने कहा था कि यदि इसे सही से लागु नहीं किया गया तो यह कागज का टुकड़ा है। मण्डल के विरोध में कमंडल चल गया, नशा से मुक्त रहने और रखने की बात कही। अवनीश कुशवाहा ने कहा बाबा साहेब बुद्ध के अनुयायी थे। अध्यक्ष मनोज कुमार ने कार्यक्रम में शामिल होने वाले को हार्दिक बधाई दिया। संचालन आशीष कुमार ने किया और कहा सभी को एकजुट रहने की जरुरत है। कार्यक्रम में रामदयाल, आशीष कुमार, ओबीसी सचिव धीरज कुशवाहा सिटिया, अखिलेश यादव, धीरज प्रताप आदि लोग उपस्थित रहे।