बीना/सोनभद्र। पिपरी क्षेत्रान्तर्गत वार्ड नंबर 04 शहीद भगत सिंह नगर में एक नाबालिक लड़की का शारीरिक शोषण करने वाला गिरफ्तार अभियुक्त घटना के समय पहने कपड़ा की बरामद कर वापस आते समय अभियुक्त द्वारा आरक्षी से रायफल छिनकर भागने का प्रयास किया। पुलिस मुठभेड़ में अभियुक्त घायल हो गया।
बतादें कि दिनांक 23.04.2025 को थाना पिपरी पर आवेदिका मालती देवी पत्नी गणेश राम जाति चमार निवासिनी वार्ड नंबर 04 शहीद भगत सिंह नगर रेणुकूट थाना पिपरी जनपद सोनभद्र लिखित सूचना दी कि उसकी बड़ी बेटी रीना कुमारी की शादी राजू राम निवासी बर्जी थाना ज्ञानपुर से हुई है, जो सूरत में रहकर काम करते हैं आवेदिका की बेटी रीना कुमारी की बेटी बुलु उम्र करीब 11 वर्ष, जो करीब 4 महीने से आवेदिका के साथ रह रही थी। आज दिनांक 23.4.2025 समय करीब 16:00 बजे आवेदिका की नातिन (बुलु) नहीं दिखाई दी तो उसे आवेदिका व उसकी बेटी सोनी कुमारी व कीना कुमारी तलाश करने लगे तभी पास के ही मकान विनोद साब उर्फ मुन्ना के कमरे में रोने की आवाज सुनाई दी, जिस पर आवेदिका आदि जाकर दरवाजा खटखटाना लगे तो उसके अंदर से मंजर खान पुत्र कलाम खान निवासी वार्ड नंबर 04 शहीद भगत सिंह रेणुकूट दर्जी मार्केट थाना पिपरी जनपद सोनभद्र अस्त-व्यस्त कपड़ों को सही करते हुए घबराया हुआ दरवाजा खोलकर भाग गया। आवेदिका व उसकी बिटिया अंदर जाकर देखा तो आवेदिका की नातिन बुलु बिना कपड़े के नग्न अवस्था में पड़ी रो रही थी। पूछने पर उसके द्वारा बताया कि मंजर उपरोक्त ने उसकी मुंह दबाकर उसके साथ गलत काम किया है। उक्त तहरीर के आधार पर थाना पिपरी पर पर मु0अ0सं0-65/2025 धारा 65(2) बीएनएस 5(M)/6 पाक्सो एक्ट व 3(2)V एससी/एसटी एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त मंजर खान उपरोक्त से घटना के समय पहने कपड़े के बारे में कड़ाई से पुछा गया तो आज दिनांक 24.04.2025 को सुबह बताया कि घटना के समय पहने कपड़े को ग्राम खाड़पाथर जंगल में फेक दिया है, कपड़े की बरामदगी के लिए प्रभारी निरीक्षक पिपरी मय पुलिस बल के द्वारा पहने कपड़े को बरामद कर वापस आते समय अभियुक्त मंजर खान उपरोक्त द्वारा मौका देख आरक्षी महेश सरोज से रायफल छीनकर भागने के प्रयास में पुलिस पर हमलावर हो गया। जिसमें पुलिस आत्मरक्षार्थ करते समय पुलिस मुठभेड़ में अभियुक्त मंजर खान उपरोक्त के बांये पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसे गिरफ्तार कर इलाज हेतु सीएचसी म्योरपुर में भर्ती कराया गया है। अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है। मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है।