अनपरा/सोनभद्र। अनपरा तापीय परियोजना के अतिथि गृह में आज सोमवार को प्रेसवार्ता करते हुए परियोजना प्रमुख जे.पी कटियार ने अनपरा तापीय परियोजना की उपलब्धियों को गिनते हुए कहा कि डॉ.रूपेश कुमार (आई.ए.एस) प्रबंधक निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लि. द्वारा अनपरा परियोजना को वित्तीय वर्ष 2024-25 विभिन्न उपलब्धियों के लिए प्रशंसा पत्र मिला। प्रशंसा पत्र में अनपरा परियोजना के सभी अधिकारियों, अभियंताओं एवं कर्मचारियों को इस उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए, प्रबंधक निदेशक द्वारा यह उल्लेख किया गया है कि अनपरा तापीय परियोजना के अनपरा-द ताप विद्युत गृह (2×500 मे.वा.) द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 की अवधि में इकाईयों के संचालन में ताप विद्युत गृह द्वारा सर्वश्रेष्ठ सहायक संयंत्र खपत 6.01 प्रतिशत (मा.यू.पी.ई.आर.सी.मानक 6.25 प्रतिशत के सापेक्ष) प्राप्त किया है जो कि उत्तर प्रदेश के सभी तापीय परियोजनाओं में सर्वश्रेष्ठ है। राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड की ताप विद्युत गृह द्वारा सर्वश्रेष्ठ हीटरेट 2303 कि.कै/यूनिट प्राप्त किया है जो कि उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड की सभी तापीय परियोजनाओं (सबकिटिकल इकाईयों) में सर्वश्रेष्ठ है।और अनपरा तापीय परियोजना के अनपरा- ब ताप विद्युत गृह (2×500 मे.वा.) द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 की अवधि में इकाईयों के संचालन में ताप विद्युत गृह द्वारा सर्वश्रेष्ठ विशिष्ट तेल खपत 0.242 मि.ली./यूनिट (मा.यू.पी.ई. आर.सी.मानक 0.50 मि.ली./यूनिट के सापेक्ष) प्राप्त किया है जो कि उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड की सभी तापीय परियोजनाओं में सर्वश्रेष्ठ है। इसके साथ ही इकाई सं-04 का बिना किसी ट्रिपिंग के निरंतर संचालन दर्शाता है कि ताप विद्युत गृह टीम की संचालन क्षमता, तकनीकी दक्षता एवं अनुशासन अत्यंत उच्च स्तरीय है। यह उपलब्धि ताप विद्युत गृह टीम की कड़ी मेहनत,नियोजित रख-रखाव, और उत्कृष्ट प्रबंधन प्रणाली का प्रतिफल है। प्रेसवार्ता के दौरान जे.पी कटियार सीजीएम, डी.एन यादव जीएम, मधु मुखरैया जीएम, निखिल चतुर्वेदी जीएम, विजय बहादुर जीएम, कर्मेंद्र सिंह डीजीएम, महेंद्र सिंह डीजीएम, अरुण प्रताप कुशवाहा डीजीएम, अनिल कुमार, रमेश कुमार,सहित अन्य कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे।