Last Updated:
साल 1992 में एक ऐसी ब्लॉकबस्टर ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी, जिसमें लीड रोल में ऋषि कपूर नजर आए थे. फिल्म में एक नए नवेले एक्टर ने भी काम किया था. फिल्म तो हिट हुई ही साथ ही इस नए एक्टर को भी बड़ी पहचान …और पढ़ें
फिल्म की लीड एक्ट्रेस का अलग था जलवा
हाइलाइट्स
- शाहरुख खान की डेब्यू फिल्म ‘दीवाना’ का बनेगा सीक्वल.
- फिल्म निर्माता गुड्डू धनोआ ने ‘दीवाना 2’ की पुष्टि की.
- ‘दीवाना 2’ की स्क्रिप्टिंग पर काम शुरू हो चुका है.
नई दिल्ली. साल 1992 में ऋषि कपूर की एक फिल्म ने तहलका मचा दिया था. फिल्म के गाने भी काफी हिट हुए थे. फिल्म में एक नए स्टार की किस्मत ही चमक उठी थी. इस रोमांटिक-एक्शन ड्रामा फिल्म का नाम है दीवाना. दिव्या भारती और ऋषि कपूर की इस फिल्म में शाहरुख खान बिल्कुल नए थे. लेकिन अपने रोल से वह ऋषि कपूर पर भारी पड़ते नजर आए थे.
फिल्म में ऋषि कपूर, दिव्या भारती और शाहरुख खान लीड रोल में नजर आए थे.ये शाहरुख खान की पहली फिल्म थीं, लेकिन वो इस फिल्म के दूसरे पार्ट में नजर आए थे. फिल्म के गाने ऐसी दीवानगी तो बहुत ज्यादा पसंद किया गया था. अब इस फिल्म का सीक्वल भी आने वाला है. कयास तो काफी समय से थे. लेकिन अब प्रोड्यूसर ने ही खुलासा कर दिया है.
ऋषि कपूर की इस फिल्म का बन रहा सीक्वल
फिल्म दीवाना में दिवंगत एक्टर दिव्या भारती ने आईकॉनिक रोल निभाया था. फिल्म निर्माता गुड्डू धनोआ ने यह भी खुलासा किया कि फिल्म पर काम कर रहे हैं. शाहरुख खान ने साल 1992 में आई ‘दीवाना’ से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया था और तब से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.इस फिल्म के बाद उनकी किस्मत ऐसी चमकी वह आज तक इडंस्ट्री पर राज कर रहे हैं. हाल ही में वह मेट गाला में नजर आए थे. उनकी इस फिल्म के सीक्वल को लेकर पिछले एक दशक से अटकलें चल रही थीं. लेकिन अब खुलासा हो गया है.

फिल्म की लीड एक्ट्रेस का अलग था जलवा
फिल्म पर शुरू हो चुका काम
फिल्म निर्माता और धर्मेंद्र के चचेरे भाई गुड्डू धनोआ ने News18 Showsha से बातचीत में इस बात का खुलासा किया है कि वह जल्द ही फि्लम का सीक्वल लेकर आएंगे. ‘दीवाना’ को भी इन्होंने ही प्रोड्यूस किया था. उन्होंने बताया कि फिलहाल, सीक्वल पर काम पहले ही शुरू हो चुका है. फिल्म की कास्ट अभी तय नहीं हुई है, लेकिन धनोआ ने बताया, ‘हां, ‘दीवाना 2′ बहुत जल्द आ रही है. हम फिलहाल स्क्रिप्टिंग स्टेज में हैं. फिल्म के फ्लोर पर जाने में अभी थोड़ा समय है क्योंकि मेरी वेब सीरीज पहले रिलीज होगी.’
इस फिल्म का भी बनेगा सीक्वल
धनोआ की आने वाली अगली निर्देशित फिल्म ‘रोमियो S3’ 16 मई को रिलीज के लिए तैयार हैं. ‘दीवाना 2’ के साथ-साथ एक और सीक्वल पर भी काम करने का उन्होंने खुलासा किया. उन्होंने कहा, ‘मेरी फिल्म ‘बिच्छू’ को बहुत प्यार मिला. हम ‘बिच्छू 2′ बनाने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं और इसके लिए स्क्रिप्ट पर भी काम चल रहा है.’
बता दें कि शाहरुख खान और ऋषि कपूर की फिल्म दीवाना ने रिलीज होते ही तहलका मचा दिया था. इस फिल्म को शाहरुख खान की डेब्यू फिल्म भी कहा जा सकता है. लेकिन फिल्म में पहले से ऋषि कपूर जैसे सुपरस्टार के होते हुए भी शाहरुख खान सारी लाइमलाइट लूट ले गए थे. ऋषि कपूर के रोल को नए नवेले कलाकार ने पटखनी दे दी थी.