बीना/सोनभद्र। रेणुकूट के पिपरी थाना अंतर्गत शुक्रवार को दोपहर बाद वन देवी मंदिर के पास कोयला लेकर जा रही तेज रफ़्तार ट्रक अनियंत्रित हो कर पलट गई।
बताया जा रहा है कि एनसीएल से कोयला लेकर वाराणसी जा रही ट्रक रेणुकूट के वनदेवी मंदिर के समीप ढाल में तेज रफ़्तार ट्रक अनियंत्रित हो कर पलट गया। जिसके कारण घंटो जाम लगा रहा। रास्ता डेंजर और काफ़ी घूमावदार होने के कारण इस रोड पर आये दिन इस तरह की घटनाये होती रहती है। जिसे किलर रोड के नाम से भी जाना जाता है। सूचना पर पहुंची पुलिस घायल चालक को अस्पताल ले गया। इधर जेसीबी एव अन्य के मदद से ट्रक को हटा कर यातायात बहाल कराया गया।