बीना/सोनभद्र। थाना अनपरा परिक्षेत्र में करहिया के पास आज दिनाँक 11/05/25 को दोपहर करीब 13 बजे आमने सामने से दो मोटरसाइकिल के टक्टर में एक की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
बतादें कि वाहन संख्या UP 64 AN 3738 CT 100 जो कि अनपरा से रेणुकूट की तरफ जा रही थी जिस पर 02 लोग सवार थे। चिंतामणि यादव पुत्र रिचक यादव उम्र लगभग 40 वर्ष व दूसरे राकेश यादव पुत्र बाबूनंदन यादव जो कि गाड़ी चला रहे थे। जिसमें से चिंतामणि यादव की मौत हो गई। जबकि राकेश यादव को हल्की चोट लगी है तथा दूसरी वाहन संख्या UP 64 BA 9771 सुपर स्पलेंडर जो कि रेणुकूट से अनपरा की तरफ आ रही थी जिस पर 02 लोग हरिदास यादव पुत्र रामबृक्ष उम्र लगभग 22 वर्ष निवासी कचनरवा थाना कोन व शुक्ल पुत्र सुरेंद्र उम्र लगभग 18 वर्ष निवासी उपरोक्त सवार थे। जो कि घायल है जिन्हें CHC डिबुलगंज में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुटी हैं। मोटरसाइकिलें थाने में है। पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।