बीना/सोनभद्र। आम आदमी पार्टी सोनभद्र ने बुद्ध पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर सुबह लगभग 9 बजे रॉबर्ट्सगंज रेलवे फाटक क्रॉसिंग के समीप बुद्ध विहार पार्क में सफाई अभियान चलाया। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्क में जमा कूड़ा-कचरा साफ किया और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रमेश गौतम ने कहा कि भारत बुद्ध की धरती शांति, समानता और सद्भाव की संस्कृति को मानती है। इसकी रक्षा के लिए हम सब कुछ न्योछावर करने के लिए तैयार रहते हैं। जिला उपाध्यक्ष राजकुमार मौर्या ने हाथों में झाड़ू और फावड़ा लेकर पार्क के हर कोने को साफ किया। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे पार्क को साफ रखने में सहयोग करें और कचरा इधर-उधर न फेंकें। इस सफाई अभियान में पार्टी के विधान सभा संरक्षक राजेंद्र मौर्या, माइनॉरिटी विंग जिला महा सचिव अनवर अली नगर अध्यक्ष लक्ष्मण मौर्या सहित अन्य कई साथियों ने भाग लिया। उत्तर प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह के निर्देश पर, हर महीने नियमित रूप से इस तरह के सामाजिक कार्यों का आयोजन होता है और लोगों को स्वच्छता, शिक्षा, और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाता है।