Last Updated:
Suniel Shetty Actress Life Story: सुनील शेट्टी फिल्म ‘केसरी वीर’ से बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं. प्रमोशन के बीच एक्टर ने पहलगाम जेल में हुई शूटिंग को याद किया, जिसके कुछ दिनों बाद मशहूर एक्ट्रेस की अचानक मौत हो ग…और पढ़ें
नई दिल्ली: फिल्म ‘मोहरा’ ने सुनील शेट्टी का करियर पलट दिया था, जिसकी लिए रवीना टंडन पहली पसंद नहीं थी. दरअसल, लीड एक्ट्रेस के अचानक निधन के बाद उनकी फिल्म में एंट्री हुई थी. सुनील दत्त के साथ उनकी अच्छी दोस्ती थी. वे फिल्म ‘मोहरा’ की शूटिंग के वक्त अक्सर क्रू के साथ मस्ती मजाक करते थे. एक्टर ने पहलगाम जेल में उनके निडर बर्ताव और अचानक मौत पर अपना रिएक्शन दिया है. (फोटो साभार: IMDb)

सुनील शेट्टी ने फिल्म ‘बलवान’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था, जिसमें वे दिव्या भारती के अपोजिट नजर आए थे. फिल्ममेकर्स ने हिट जोड़ी को ‘मोहरा’ में भी दोहराना चाहा, लेकिन शूटिंग के बीच उनका निधन हो गया. दिग्गज स्टार ने ‘रेडियो नशा’ से बातचीत में एक्ट्रेस के साथ आखिरी शूटिंग को याद किया, जो पहलगाम जेल में हुई थी. (फोटो साभार: IMDb)

सुनील शेट्टी ने याद करते हुए कहा, ‘हमने पहलगाम जेल में शूटिंग की, लेकिन लड़की निडर थी. जेल में असली अपराधी थे, फिर भी बिल्कुल नहीं डर रही थीं. वे जिंदगी से भरपूर थीं और खूब मस्ती करती थीं. कहीं-न-कहीं हम सोचते थे कि राजीव को, शब्बीर को कैसे सता सकते थे, हमारी प्लानिंग वैसी ही रहती थी.’ (फोटो साभार: IMDb)

सुनील शेट्टी ने कहा कि दिव्या के साथ काम करना सपने जैसा था. फिल्म ‘मोहरा’ को राजीव राय ने डायरेक्ट किया था, जो एक बड़ी हिट साबित हुई थी. इसमें अक्षय कुमार, नसीरुद्दीन शाह, रवीना टंडन भी लीड रोल में थे. दिव्या के निधन के बाद रवीना की फिल्म में एंट्री हुई थी. (फोटो साभार: IMDb)

दिव्या अपने दौर की सबसे महंगी एक्ट्रेस थीं. वे कई फिल्मों का हिस्सा बनीं, जिनमें शोला और शबनम, दीवाना जैसी फिल्में शामिल हैं. वे 19 साल की उम्र में अपने अपार्टमेंट की 5वीं मंजिल से गिरकर गई थीं. उन्होंने अंतिम सांसें कूपर हॉस्पिटल में ली थीं.(फोटो साभार: IMDb)

दिव्या भारती के अचानक निधन से हिंदी सिनेम में मातम छा गया था. सुनील शेट्टी पर इसका गहरा असर पड़ा. दिग्गज एक्टर अगली बार फिल्म ‘केसरी वीर’ में नजर आएंगे. (फोटो साभार: IMDb)

सुनील शेट्टी की फिल्म ‘केसरी वीर’ 23 मई को रिलीज होगी, जिससे सूरज पंचोली बड़े पर्दे पर कमबैक कर रहे हैं. इसमें विवेक ओबेरॉय और आकांक्षा शर्मा का भी अहम रोल है. (फोटो साभार: IMDb)