बीना/सोनभद्र। सीबीएसई बोर्ड के रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिया गया। जिसमें बताया गया कि बीना डीएवी स्कूल के दसवीं के छात्र आयुष गुप्ता 98.2 प्रतिशत अंक पाकर स्कूल टॉपर बना। वहीं दूसरे स्थान पर भूभिका 95.2 प्रतिशत पाकर दूसरा स्थान प्राप्त की। बारहवीं में बना टॉपर पूर्णिमा रकी 96.8 पाकर प्रथम तो अदिति श्रीवास्तव 90.6 प्रतिशत अंक पाकर दूसरे स्थान पर रही। इस अवसर पर परिवार में खुशियों का लहर है तो वही विद्यालय में मिठाई खिलाकर बधाई दिया गया।