बीना/सोनभद्र। भारतीय कोयला खादान मजदूर संघ ने जनहित एवं श्रमिकों के हित को ध्यान मे रखते हुए टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस (15073) को सप्ताह में दो-तीन दिन सिंगरौली से हरिद्वार एवं शक्तिनगर से हरिद्वार तक संचालित करने हेतु रेलमंत्री को पत्र लिखकर मांग उठाई हैं।
बतादें कि बीएमएस संगठन के महामंत्री मनोज सिंह ने गुरुवार को रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को पत्र लिखकर मांग किया कि वर्तमान में टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस (15073) टनकपुर से शक्तिनगर/सिंगरौली के मध्य संचालित की जाती है। यह ट्रेन पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, लखनऊ, मिर्जापुर, सोनभद्र, मध्य प्रदेश के सीधी, सिंगरौली, उत्तराखंड एवं उर्जान्चल के विभिन्न क्षेत्रों के यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण रेल सेवा है। ऊर्जान्चल क्षेत्र में कोयला खदान, बिजलीघर, रिहन्द बांध, चूना, पत्थर, राख, आदि का बहुत बड़ा औद्योगिक क्षेत्र है जो राष्ट्र को ऊर्जा प्रदान करता है। औधोगिक क्षेत्र में हजारों श्रमिक कार्यरत हैं। लेकिन इस क्षेत्र में आवागमन के संसाधन सीमित है। सीधी, सिंगरौली, सोनभद्र, मिर्जापुर एवं ऊर्जान्चल क्षेत्र के यात्रियों को धार्मिक यात्रा हेतु विशेष रूप से हरिद्वार और देहरादून जाने की कोई साधन नहीं होने से काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कोलफील्ड लिमिटेड, सिंगरौली में उत्तराखंड के हजारों कर्मचारी कार्यरत है। ऐसी स्थिति में कर्मचारी व जनभावना को देखते हुए हरिद्वार एवं देहरादून तक दो तीन दिन त्रिवेणी एक्सप्रेस को सिंगरौली/शक्तिनगर से हरिद्वार / देहरादून तक चलाने हेतु संगठन मांग करती है।