इन दिनों बच्चों की स्कूल में छुट्टियां चल रही हैं। अब अगर इन छुट्टियों को घर पर एंटरटेनमेंट के साथ बिताना चाहते हैं। तो इस वीकेंड सिनेमाघरों से लेकर ओटीटी तक कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं। इनके जरिए आप अपना वीकेंड अच्छे से एंजॉय कर सकते हैं।

2 of 11
क्रिमिनल जस्टिस
– फोटो : ट्विटर
क्रिमिनल जस्टिस
पंकज त्रिपाठी एक बार फिर माधव मिश्रा के किरदार में वापस आ गए हैं। इस बार वो एक हाई प्रोफाइल केस को सुलझाने आए हैं। क्रिमिनल जस्टिस का चौथा सीजन ‘क्रिमिनल जस्टिस: ए फैमिली मैटर’ आज से यानी कि 29 मई से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम कर रहा है।

3 of 11
कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
‘कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड’
मार्वल स्टूडियोज की ‘कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड’ इस साल फरवरी में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अब यह फिल्म 28 मई से ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम कर रही है।

4 of 11
हिट 3
– फोटो : इंस्टाग्राम-
हिट 3
अपराध और फॉरेंसिक की दुनिया की थ्रिलर फ्रेंचाइज हिट की तीसरी फिल्म ‘हिट – द थर्ड केस’ भी आज यानी 29 मई से नेटफ्लिक्स पर मौजूद है। सिनेमाघरों के बाद अब नानी की फिल्म ओटीटी पर भी रिलीज हो गई है। हालांकि,अभी ये फिल्म सिर्फ तेलुगू और तमिल भाषा में ही उपलब्ध है।

5 of 11
कनखजूरा
– फोटो : सोशल मीडिया
कनखजूरा
30 मई से सोनी लिव पर क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज ‘कनखजूरा’ रिलीज होने जा रही है। चंदन अरोड़ा द्वारा निर्देशित इस सीरीज में रोशन मैथ्यू, मोहित रैना, त्रिनेत्र हलधर गुम्माराजू और सारा जेन डायस मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।