लखनऊ/एबीएन न्यूज। पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय स्थित ‘बहुउद्देशीय हाल’ में आज एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें 23 रेल कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के अवसर पर भावभीनी विदाई दी गई। समारोह में मंडल वित्त प्रबंधक श्री उमेश कुमार की गरिमामयी उपस्थिति रही, जबकि सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी श्री प्रमोद कुमार भारती द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति प्रमाण पत्र और समापक भुगतान प्रपत्र प्रदान किए गए।

इस अवसर पर श्री उमेश कुमार ने सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को रेलवे के प्रति उनके समर्पण, निष्ठा एवं अतुलनीय योगदान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और उनके स्वस्थ, सुखद एवं दीर्घायु जीवन की कामना की। समारोह में मंडल के अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे। यह आयोजन न केवल कार्य के प्रति प्रतिबद्धता का सम्मान था, बल्कि संगठन और कर्मचारी के बीच आत्मीय संबंधों को भी दर्शाता है।