सिंगरौली/एबीएन न्यूज। एनसीएल (नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) की सभी परियोजनाओं एवं इकाइयों में विश्व पर्यावरण दिवस 2025 को उत्साहपूर्वक एवं जागरूकता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण को लेकर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। एनसीएल की निगाही परियोजना में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, सिंगरौली के क्षेत्रीय अधिकारी श्री संजीव मेहरा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में परियोजना के वरिष्ठ अधिकारीगण, श्रमिक संघ प्रतिनिधि, अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि श्री मेहरा ने पर्यावरण संरक्षण को प्रत्येक नागरिक का नैतिक कर्तव्य बताया तथा एनसीएल की पर्यावरण अनुकूल पहलों, विशेष रूप से एफएमसी परियोजनाओं के माध्यम से हरित कोयला प्रेषण की सराहना की। उन्होंने सभी से सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग में कमी लाकर प्लास्टिक प्रदूषण रोकने का आग्रह भी किया। कार्यक्रम में “एक पेड़ माँ के नाम” मुहिम के अंतर्गत श्री मेहरा सहित अन्य अधिकारियों ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लिया। तत्पश्चात, कोल इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं एनसीएल के सीएमडी द्वारा जारी पर्यावरण दिवस संदेश का वाचन भी किया गया।

इस वर्ष निगाही परियोजना ने “वेस्ट टू वैल्थ” की अवधारणा को साकार करते हुए 3,500 पुरानी ट्यूबलाइटों का पुनर्चक्रण कर रोड डेलीनेटर रिफ्लेक्टर तैयार किए, जो खदान क्षेत्र में सुरक्षा को सुदृढ़ करने में सहायक सिद्ध हो रहे हैं। कार्यक्रम के अंत में ‘वेस्ट टू वंडर’, चित्रकला, भाषण जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
एनसीएल की दूधीचुआ, कृष्णशिला, निगाही, बीना, अमलोरी एवं एनएससी परियोजनाओं में भी पर्यावरण संरक्षण जागरूकता रैलियों का आयोजन किया गया। इन रैलियों के माध्यम से स्थानीय समुदाय को प्लास्टिक प्रदूषण के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया एवं उन्हें सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बंद करने हेतु प्रेरित किया गया। एनसीएल द्वारा आयोजित यह आयोजन न केवल पर्यावरणीय सजगता को बढ़ावा देने वाला रहा, बल्कि यह संस्थान की हरित सोच और सतत विकास की दिशा में प्रतिबद्धता का भी परिचायक बना।